Vayam Bharat

विदेश यात्रा बुकिंग के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी, ट्रैवल एजेंसी का मालिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने विदेश यात्राओं की बुकिंग के बहाने लोगों से ठगी करने वाले एक ट्रैवल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 36 साल के पंकज बजाज के रूप में हुई है, जो रोहिणी का रहने वाला है. वह कई महीनों से फरार चल रहा था और उस पर 20,000 का इनाम घोषित था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राजौरी गार्डन थाने में दर्ज एक मामले में पंकज बजाज वांछित था. उसने जुलाई 2023 में हांगकांग के यात्रा पैकेज के लिए एक ग्राहक से तीन लाख पच्चीस हजार रुपये लिए थे. पैसे लेने के बाद वो अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गया था.

दो महीने से आरोपी की तलाश में थी पुलिस

पुलिस की टीम पिछले दो महीनों से पंकज बजाज का पता लगाने में जुटी हुई थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने सिम कार्ड और बैंक खातों का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. पुलिस ने उसके जान-पहचान वालों की निगरानी कर उसकी गतिविधियों का पता लगाया. बुधवार को पुलिस ने उसे रोहिणी के सेक्टर 18 स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान पंकज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि लालच के कारण उसने ग्राहकों से विदेश यात्रा की बुकिंग के नाम पर पैसे लेकर उन्हें ठगा. उसने इस तरीके से पचास लाख से अधिक की ठगी की. पंकज ने बताया कि वह ग्राहकों से पैसे लेने के बाद बुकिंग नहीं करता था और फरार हो जाता था.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ अन्य पीड़ितों की भी शिकायतें दर्ज की गई हैं. मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि पंकज बजाज जैसे ठगों से सतर्क रहने की जरूरत है. यात्रा बुकिंग करते समय ग्राहकों को प्रमाणित और विश्वसनीय एजेंसियों का ही चयन करना चाहिए.

Advertisements