सीकर में न्यूजीलैंड और टर्की में नौकरी के नाम पर 7.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एजेंट ने 6 युवकों से विदेश भेजने के नाम पर रुपए लिए थे। एजेंट ने न्यूजीलैंड और टर्की में अच्छी पोस्ट पर नौकरी और सेलेरी दिलाने का झांसा दिया था।
युवकों को दिल्ली एयरपोर्ट जाने पर टिकट कैंसिल होने का पता चला। एजेंट से बात की तो उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया। युवकों ने अपने परिचितों से उधार रुपए लेकर एजेंट को दिए थे। एजेंट के पास विदेश भेजने के एजेंट का लाइसेंस भी है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव कर रहे हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट जाने पर टिकट कैंसिल होने का पता चला
सीकर के कोतवाली पुलिस थाने में वार्ड न.24 निवासी मोहम्मद आसिफ ने रिपोर्ट में बताया- सबलपुरा निवासी एजेंट शब्बीर खान ने आसिफ, इरफान,आदिल,आमिर,शोयब और जुबेर को विदेश भेजने के लिए पासपोर्ट और 7.50 लाख रुपए ले लिए थे। एजेंट ने युवकों का एंग्रीमेंट भी लिया था और मेडिकल भी करवाया था।
एजेंट ने कंपनी का एग्रीमेंट,वीजा और टिकट देकर कहा था कि आपके वीजा और टिकट अलग-अलग ग्रुप के हिसाब से है। आपको अलग-अलग तारीखों में विदेश जाना पड़ेगा। सबसे पहले आदिल को 14 दिसंबर दिल्ली एयरपोर्ट पर भेजा गया।
जब आदिल अपना पासपोर्ट और टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंचा तो उसका टिकट कैंसिल होने का पता चला। उसने एजेंट को कॉल किया तो नहीं उठाया। ऐसे में आदिल वापस सीकर आ गया। जब बाकी युवकों ने ऑनलाइन अपनी टिकट चेक की तो पता चला कि उनकी भी टिकट कैंसिल है।
एक महीने का मांगा था समय, फिर मुकरा
युवकों ने रिपोर्ट में बताया- एजेंट का मोबाइल स्विच ऑफ आने पर आसिफ और बाकी युवक उसके घर पर गए। उसके घरवालों ने कहा- शब्बीर (एजेंट) बाहर गया हुआ है। काफी दिन बाद एजेंट मिला तो उसने माफी मांगी। उसने कहा कि एक महीने में सभी का पैसा वापस दे दूंगा लेकिन आज तक पैसे नहीं लौटाए हैं।