Vayam Bharat

40 एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर 72 लाख रुपए की ठगी, असली मालिक के सामने आने पर खुलासा

रायपुर: राजधानी के खमारडीह थानाक्षेत्र में रहने वाले प्रणीत चौबे ने बीते दिनों थाने में अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उनके मुताबिक जसवंत सिंह नाम के व्यक्ति ने उन्हें कृषि भूमि बेचने के नाम पर लगभग 72 लाख रुपये की ठगी की.

Advertisement

जानिए कैसे हुई ठगी: खमारडीह थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने ठगी की इस घटना के बारे में बताया. उनके मुताबिक, पीड़ित प्रणीत चौबे ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह क्लासिक क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का डायरेक्टर है. यह कंपनी छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में रेजिडेंशियल और आवासीय निर्माण करने जमीन की खरीदी बिक्री का काम करती है. इस काम का संचालन उसके माता पिता की देखरेख में किया जाता है.

प्रणीत चौबे ने पुलिस को बताया कि साल 2024 में उनकी कंपनी गोबरा नवापारा में आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए जमीन की तलाश कर रही थी. इसी दौरान जमीन का काम करने वाले जसवंत सिंह, जो रायपुर के श्याम नगर का रहने वाला है, उसकी मुलाकात उसके पिता के साथ हुई. पीड़ित के पिता को जसवंत सिंह ने बताया कि देवेंद्र शुक्ला गोबरा नवापारा क्षेत्र में जमीन खरीदी और बिक्री के दलाली का काम करता है. इसके साथ ही उसके पास उस क्षेत्र में 40 एकड़ कृषि भूमि है जिसे वह बेचना चाहता है.

Advertisements