दुर्ग पुलिस ने जमीन, सोने के सिक्के और गोवा टूर एंड ट्रैवल्स के नाम पर 70 लाख की ठगी करने वाले शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भिलाई के सूर्या मॉल में बाकायदा ऑफिस खोलकर लोगों को झांसे में लेते थे और ठगी की रकम बटोरने के बाद अचानक दफ्तर बंद कर फरार हो गए।
एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुरानी भिलाई निवासी सुषमा सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में ‘डिजायर ताज वेकेशन’ नाम से सूर्या मॉल में एक कंपनी का ऑफिस खोला गया था। इस ऑफिस में खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताने वाला पिंदू सोनेकर लोगों को प्लॉट, सोने के सिक्के और गोवा ट्रिप पैकेज का लालच देकर निवेश करवाता था।
ऐसे फंसाया लोगों को जाल में
उन्होंने बताया कि पिंदू लोगों को 10 साल की मेंबरशिप लेने पर 1000 वर्गफीट जमीन, एक सोने का सिक्का और फ्लाइट से गोवा ट्रिप का लालच देता था। कंपनी के लुभावने ऑफर के झांसे में सुषमा सिंह भी आ गई। उसने खुद के साथ उषा देवी, संजना देवांगन, पंकज दिल्लीवार, एकता बंजारे, के. प्रियंका, ची. नागेश्वर, शंशाक सार्वा, एस. कल्याणी, गंगा बाई समेत दर्जनों लोग आ गए और मेंबरशिप ले ली।
ऑफिस बंद मिला, कंपनी गायब
कुछ समय बाद जब कंपनी के वादे पूरे नहीं हुए तो लोगों ने संपर्क करना चाहा, लेकिन कंपनी का ऑफिस बंद मिला। इसी दौरान उन्हें पता चला कि कंपनी लगभग 70 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करके फरार हो गई है। सूर्या मॉल के प्रबंधन ने बताया कि किराया न चुकाने पर ऑफिस को सील कर दिया गया है। इसके बाद सुषमा सिंह ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
ससुराल से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधु ने ठगी का मामला दर्ज करा जांच शुरू की। इस दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी पिंदू रमेश सोनकर नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है, लेकिन उसकी ससुराल दुर्ग में है और वो वहीं छिपा हुआ है। उनकी टीम तुरंत वहां दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया।
ससुराल में छिपा था आरोपी, पुलिस ने पकड़ा
स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधु ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान उन्हें पता चला कि मुख्य आरोपी पिंदू सोनकर नागपुर का रहने वाला है। लेकिन उसका ससुराल दुर्ग में है और वो वहीं छिपा हुआ है। उनकी टीम ने तुरंत वहां दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया।
तीन लोगों ने मिलकर की लोगों से ठगी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिंदू ने बताया कि उनसे अपने साथी मयूर मेश्राम और प्रशांत खोपड़े के साथ मिलकर डिजायर ताज वेकेशन नाम की फर्जी कंपनी बनाई। इसके बाद उन्होंने टीआई सूर्या मॉल में ऑफिस खोला। वहां लोगों को अधिक से अधिक फायदा देने और टूर एंड ट्रैवल्स के नाम पर गोवा ट्रिप का लालच देकर किस्तों में पैसे लेकर 70 लाख से ज्यादा की ठगी की थी।
दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने अभी इस मामले में पिंदु सोनकर को गिरफ्तार किया। वहीं उसके साथी मयूर मेश्राम और प्रशांत खोपड़े फरार थे। पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि मयूर और प्रशांत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हें रिमांड में लेकर दुर्ग ला रही है।