WhatsApp पर वेडिंग कार्ड के बहाने ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से उड़ गए पैसे

डिजिटल युग में साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को फंसाने लगे हैं. ताजा मामला WhatsApp वेडिंग कार्ड स्कैम का है, जिसमें एक शख्स को शादी का निमंत्रण कार्ड भेजा गया. जैसे ही उसने कार्ड खोलने के लिए लिंक पर क्लिक किया, उसके बैंक खाते से हजारों रुपये गायब हो गए. यह घटना दिखाती है कि साइबर अपराधी किस तरह भावनाओं और सामाजिक रिश्तों का फायदा उठाकर लोगों को निशाना बनाते हैं.

कैसे काम करता है यह स्कैम?
साइबर अपराधी WhatsApp पर एक नकली वेडिंग कार्ड या PDF फाइल भेजते हैं. जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है या फाइल डाउनलोड करता है, उसके मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है. यह मालवेयर बैंकिंग ऐप्स, UPI ऐप्स और सेव पासवर्ड की जानकारी चुरा लेता है. स्कैमर्स तुरंत खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं, जिससे पीड़ित को पता भी नहीं चलता.

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
यह पहली बार नहीं है कि वेडिंग कार्ड के बहाने ठगी हुई हो. पिछले साल भी इसी तरह के कई मामले सामने आए थे, जहां हजारों लोगों को चपत लगी थी. स्कैमर्स लगातार ऐसे नये-नये आइडियाज अपनाते रहते हैं, जिन पर लोग आसानी से भरोसा कर लें. शादी, नौकरी या लॉटरी जैसे ऑफर उनके सबसे पसंदीदा हथियार होते हैं.

कैसे बचें इस ठगी से?

  1. किसी भी अनजान लिंक या फाइल को कभी भी क्लिक या डाउनलोड न करें.
  2. वेडिंग कार्ड या इनविटेशन केवल भरोसेमंद नंबर से ही खोलें.
  3. फोन और बैंकिंग ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें.
  4. मोबाइल में एंटीवायरस और सिक्योरिटी फीचर ऑन रखें.
  5. खाते से पैसे कटने पर तुरंत बैंक और साइबर सेल से शिकायत करें.

साइबर ठग अब पारंपरिक तरीकों से हटकर भावनाओं का सहारा ले रहे हैं. वेडिंग कार्ड स्कैम इसका ताजा उदाहरण है. ऐसे में जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है. कोई भी लिंक खोलने से पहले एक बार सोचें, क्योंकि एक क्लिक आपकी सालों की कमाई पर भारी पड़ सकता है.

Advertisements
Advertisement