Left Banner
Right Banner

धोखेबाजों ने मजदूर के बच्चों के सपने चुराए, बैंक खाते से उड़ाए 1.19 लाख रुपये!

मैहर : एक मजदूर साइबर ठगी का शिकार हो गया। डेल्हा गांव निवासी मुकेश कुशवाहा के बैंक खाते से बच्चों की पढ़ाई के लिए जोड़े गए 1 लाख 19 हजार रुपये निकाल लिए गए.

यह घटना 28 सितंबर की बताई जा रही है। रविवार दोपहर करीब 2 बजे मुकेश के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें खाते से 1 रुपया कटने की जानकारी दी गई थी.उन्होंने इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया.

अगले दिन, सोमवार दोपहर 3:3 बजे अचानक उनके खाते से 50 हजार रुपये कटने का मैसेज आया.

इसके कुछ ही मिनट बाद, 3:4 बजे 50 हजार रुपये और निकाल लिए गए. इन ट्रांजैक्शन के बाद उनके खाते में केवल 19 हजार रुपये शेष बचे थे.

शाम को जब मुकेश ने अपना फोन पे ऐप खोला, तो वह काम नहीं कर रहा था.हेल्पलाइन से संपर्क करने पर उन्हें बताया गया कि उनका मोबाइल हैक हो गया है.पीड़ित तत्काल बैंक पहुंचे, लेकिन तब तक शाखा बंद हो चुकी थी.

मंगलवार सुबह मुकेश ने बैंक प्रबंधन को पूरे मामले की जानकारी दी और मैहर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह रकम उन्होंने मजदूरी करके अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए जोड़ी थी.

मुकेश के अनुसार, जिस बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, वह बिहार के चकई थाना क्षेत्र के निवासी सुमन कुमार दास का है.इस खाते का नंबर यूको बैंक 04853211182467 और मोबाइल नंबर 9771124387 है.

Advertisements
Advertisement