मुफ्त शराब और हैंगओवर की छुट्टी: इस कंपनी में काम करने वालों की निकल पड़ी!

बाजार में अगर किसी कंपनी को अपना सिक्का जमाना हो तो इसके लिए सबसे जरूरी चीज है कर्मचारियों का कंपनी के लिए ईमानदार होना. हर कंपनी अपने लिए ईमानदार कर्मचारी तलाशती है और कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घूस देकर ईमानदार बनाती है. ऐसा ही कदम उठाया है जापान की एक कंपनी ने, जहां कंपनी अपने नए कर्मचारियों को लुभाने के लिए मुफ्त शराब और हैंगओवर के लिए छुट्टी दे रही है. जी हां, बड़ी कंपनियों के साथ कॉम्पिटिशन करने के लिए, इस कंपनी ने अलग सा जुगाड़ निकाला है जिसमें ओसाका में एक छोटी आईटी कंपनी हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स भी कंपनी के इस फैसले को लेकर अलग अलग तरह की बातें कर रहे हैं.

कंपनी अपने कर्मचारियों को दे रही मुफ्त शराब और हैंगओवर लीव

आमतौर पर काम के दौरान शराब पीना ठीक नहीं माना जाता. क्योंकि शराब पीने के बाद कोई भी शख्स अपने होश में नहीं रहता. लेकि ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड में ऐसा नहीं है, यह कंपनी ओसाका के मिडोरिबाशी में एक छोटी सी कंपनी है जो कि आईटी को रिप्रजेंट करती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर बॉस खुद शराब लेकर आता है और अपने नए कर्मचारियों को सर्व करता है. इसके अलावा अगर कोई कर्मचारी ज्यादा शराब पी ले तो कंपनी उसे हैंगओवर लीव भी देती है. इसके अलावा नशे के दौरान कर्मचारी काम करने देर से भी आ सकते हैं वो भी बिना किसी सवाल जवाब के.

तनख्वाह ज्यादा नहीं, इसलिए दे रहे शराब की सुविधा

ऑडिटी सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार एक महिला कर्मचारी ने हाल ही में कंसाई टीवी को बताया, “क्योंकि मैंने ‘हैंगओवर लीव’ ट्रिक का इस्तेमाल किया है, इसलिए मैं 12 बजे काम पर वापस जा सकती हूं. ” “आप 2 या 3 घंटे और सो सकते हैं और फिर साफ दिमाग के साथ काम पर वापस आ सकते हैं. मुझे लगता है कि इससे मुझ मे और ज्यादा स्किल्स आ जाएंगी. ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड के सीईओ ने बताया कि उन्होंने ये अजीब स्टेप इसलिए लिया क्योंकि वे अपने कर्मचारियों को ज्यादा वेतन नहीं दे सकते थे.

यूजर्स ले रहे जमकर मजे

सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा…नशे में काम करवाओगे तो कंपनी तुम्हारी वैसे ही डूब जाएगी. एक और यूजर ने लिखा…इस कंपनी का ऑफर लेटर मुझे भी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…शुरू में सारी मलाई खिलाकर सारा खून बाद में चूस लेंगे ये कंपनी वाले. हर जगह यही हाल है.

Advertisements
Advertisement