अयोध्या राम मंदिर के पास अमावा मंदिर में मिलता है तीनों वक्त निःशुल्क भोजन

अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और अच्छी खबर है. राम मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित अमावा मंदिर में भक्तों के लिए तीनों समय निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

श्रद्धालुओं को आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य

मंदिर प्रबंधन के अनुसार, निःशुल्क भोजन प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में बने कार्यालय में जाकर आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र दिखाकर टोकन प्राप्त करना होगा. इसके बाद वे तीनों समय सुबह, दोपहर और शाम का भोजन कर सकते हैं.

रोजाना 10 से 15 हजार भक्त करते हैं भोजन

अमावा मंदिर के प्रबंधक पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2019 से ही यह सेवा चलाई जा रही है, ताकि भक्तों को भोजन की कोई समस्या न हो. हर दिन लगभग 10 से 15 हजार श्रद्धालु यहां स्वच्छ और पौष्टिक भोजन का लाभ उठाते हैं.

श्रद्धालुओं के लिए सुविधा

राम मंदिर में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए अमावा मंदिर में भोजन की यह व्यवस्था बड़ी राहत बनकर सामने आई है। प्रबंधक ने बताया कि निःशुल्क भोजन पाने के इच्छुक भक्तों को पहले टोकन लेना होगा और फिर वे प्रसाद स्वरूप भोजन का आनंद ले सकते हैं.

अमावा मंदिर द्वारा की जा रही यह सेवा श्रद्धालुओं को आत्मिक और शारीरिक संतुष्टि प्रदान कर रही है, जिससे वे बिना किसी चिंता के रामलला के दर्शन का पुण्य लाभ उठा सकते हैं.

Advertisements