Vayam Bharat

प्रयागराज महाकुंभ की निःशुल्क यात्रा: अमेठी से 125 श्रद्धालु रवाना, व्यापार मंडल का सराहनीय प्रयास

अमेठी : एक तरफ जहां प्रयागराज महाकुंभ को लेकर प्रदेश सरकार भव्य तैयारी करने में जुटी है तो अमेठी में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष की सराहनीय पहल भी सामने आई है.जिलाध्यक्ष की तरफ से लोगों को प्रयागराज महाकुंभ की निःशुल्क यात्रा कराई जा रही है. यात्रा का पहला जत्था कल सुबह रवाना होगा जो देर शाम वापस आएगा.

Advertisement

दरअसल कल से प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान की शुरुवात हो रही है.ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ की दिव्य भव्य और अलौकिक छटा देखने और मां गंगा का स्नान करने अमेठी के सैकड़ो लोग भी जाएंगे.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी की पहल पर दो बसों से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना होगा.

पहले जत्थे में करीब 125 लोग महाकुंभ जाएंगे जो देर शाम तक वापस आएंगे.श्रद्धालुओं के लिए आने जाने खाने पीने की व्यवस्था बिल्कुल निःशुल्क रहेगी.श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए दोनों बसों पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जो श्रद्धालुओं की सभी जरूरतों को पूरा करेंगे.प्रयागराज महाकुंभ की पूरी यात्रा निःशुल्क रहेगी.

यात्रा को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि हमारे एक छोटे से प्रयास से अमेठी के लोग प्रयागराज महाकुंभ का दर्शन और मां गंगा का स्नान कर पुण्य के भागीदारी बनेंगे.इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.

Advertisements