Vayam Bharat

हर अस्पताल में मुफ्त इलाज, नो इनकम कैप… जानें केजरीवाल की ‘संजीवनी स्कीम’ की खास बातें

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने बुधवार को एक और बड़ा ऐलान किया. अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लॉन्च कर दी है. इसके तहत राजधानी के 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज निशुल्क होगा.केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा. ये केजरीवाल की गारंटी है. अब आइए जानते हैं इस योजना की खास बातें…

Advertisement

जानें इस योजना की खास बातें…

इस योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. साथ ही सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में यह सुविधा मिलेगी. इस योजना में कोई आय सीमा नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि दो से तीन दिन में आप कार्यकर्ता आपके दरवाजे तक पहुंचेंगे. केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में आप कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पंजीकरण शुरू किया जाएगा.

महिलाओं के लिए किया था ये ऐलान

मालूम हो कि पिछले हफ्ते ही केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे. बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर केजरीवाल लगातार सक्रिय हैं. उम्मीदवारों का ऐलान भी आम आदमी पार्टी ने कर दिया है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. सभी सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी तो गायब है, उसके पास न तो सीएम फेस है और न ही टीम है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति और एक ही मिशन है- केजरीवाल हटाओ. उनसे पूछो पांच साल क्या किया तो वो जवाब देते हैं- केजरीवाल को खूब गाली दी.

Advertisements