रायगढ़ के स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय में पब्लिक एरिया में फ्री वाईफाई जोन की सुविधा शुरू की गई है। यह प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज है जहां इस तरह की सुविधा शुरू की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और रायगढ़ के विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के दिशा-निर्देशों के तहत, अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन और अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. मिंज के आदेश पर ओपीडी मरीजों की सुविधा में विस्तार किया गया है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय के एमआरडी विभाग के अंतर्गत आने वाले ओपीडी पर्ची पंजीयन काउंटर के समीप संपूर्ण पब्लिक एरिया (वेटिंग हॉल सहित) को फ्री वाईफाई जोन की सुविधा दी गई है। ओपीडी मरीजों को आभा एप से पंजीयन के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा देने वाला यह प्रदेश का पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके मिंज ने बताया कि कुछ मरीजों को मोबाइल में नेटवर्क इश्यू होने के कारण आभा एप से पंजीयन करने में काफी दिक्कत आ रही थी। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, ओपीडी पंजीयन के पब्लिक एरिया में वाईफाई की फ्री सुविधा चालू की गई है। इससे मरीज और उनके परिजन वाईफाई का उपयोग कर आभा एप के माध्यम से अपना पंजीयन टोकन नंबर लेकर पर्ची कटवाने में आसानी होगी। इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी।