रायपुर: छत्तीसगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सुबह 7 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया. इसमें जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राएं, एनएसएस, एनसीसी स्काउट के कैडेट, खिलाड़ी और खेल संघों के पदाधिकारी शामिल हुए.
बलौदाबाजार में स्वतंत्रता दौड़: बलौदाबाजार में स्वतंत्रता दौड़ में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा मौजूद रहे. यहां 4 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया. खास बात यह रही कि कलेक्टर और एसपी ने भी दौड़ लगाई.
”राष्ट्र के प्रति प्रेम, आपसी सौहार्द, एकता और अखंडता को बढ़ावा देना स्वतंत्रता दौड़ का मुख्य उद्देश्य”: टंक राम वर्मा
बलरामपुर में आजादी का जश्न: बलरामपुर में भी भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे से मैदान गूंज उठा. यहां जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी और शहर के नागरिकों के साथ ही स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए.
बैकुंठपुर में भी दौड़ का आयोजन: कोरिया जिले में कलेक्टर, एसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र छात्राएं और आम नागरिकों ने उत्साह के साथ स्वतंत्रता दौड़ में पार्टिसिपेट किया.
महासमुंद, जगदलपुर में आजादी का जश्न: महासमुंद में हुई स्वतंत्रता दौड़ में विधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाई.
जगदलपुर में सांसद, जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी, एसडीआरएफ के जवान और नागरिकों ने दौड़ लगाई.