Left Banner
Right Banner

उदयपुर में फ्रांस की टूरिस्ट से दुष्कर्म, पार्टी के बहाने फ्लैट ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

राजस्थान के उदयपुर में एक विदेशी महिला टूरिस्ट के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता फ्रांस की नागरिक है और 22 जून को दिल्ली से उदयपुर घूमने आई थी. महिला अंबामाता थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरी हुई थी.

सोमवार देर शाम टाइगर हिल स्थित ‘द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो’ में एक पार्टी के दौरान आरोपी युवक से उसकी मुलाकात हुई. पुलिस के अनुसार, पार्टी में आरोपी ने महिला से बात की और उसे बाहर स्मोक करने और शहर के नजारे दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया.

आरोपी युवक महिला को सुखेर इलाके में अपने किराए के मकान में ले गया. महिला ने बताया कि रास्ते में उसने कई बार होटल लौटने की बात कही, लेकिन आरोपी ने मना कर दिया. उसका मोबाइल भी डिस्चार्ज था, जिससे वह किसी से संपर्क नहीं कर पाई.

घर पहुंचने पर युवक ने उसे गले लगने को कहा. मना करने पर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. वह किसी तरह खुद एक निजी अस्पताल पहुंची और वहां भर्ती हुई.

आरोपी की युवक की तलाश में जुटी  पुलिस

अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी युवक फरार है. बदगांव थाने के थानाधिकारी पुरण सिंह राजपुरोहित के अनुसार, युवक की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisements
Advertisement