दोस्त जेल में मिलने नहीं आया, नाराज होकर मारा कैंची, रायपुर के लाखे नगर में वारदात

रायपुर के जेल में मिलने नहीं आने की बात से नाराज एक युवक में अपने दोस्त पर कैंची से हमला कर दिया। यह वारदात रायपुर के लाखे नगर स्थित ईदगाह भाटा में हुई है। कैंची युवक की जांघ पर लगा है। जिसके बाद युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शेख जफर उर्फ झोलटू ईदगाह भाटा इलाके का पुराना बदमाश है। वो पहले भी मारपीट, गाली-गलौच और दूसरे मामलों पर जेल जा चुका है। इसके पहले उस पर धार्मिक भावनाओं को आहट करने और मारपीट के आरोप थे। जिस वजह से पुलिस ने उसे जेल भेजा था। वह कुछ समय पहले ही सेंट्रल जेल से छुटकर आया था।

 

गाली-गलौच कर किया वार

जानकारी के मुताबिक, जेल से बाहर आने के बाद शेख जफर ने अपने दोस्त प्रेम यादव को किसी बहाने मिलने के लिए बुलाया। उससे कहा कि वह जेल में मिलने क्यों नहीं आया। इस बात को लेकर उसके बीच विवाद हो गया। जिसके बाद जफर गाली गलौच करते हुए उस पर कैंची से वार कर दिया। इसके बाद आनन फानन में घायल प्रेम को अस्पताल में इलाज करवाया गया है। पुलिस ने शेख जफर को हिरासत में ले लिया है।

 

Advertisements