आईफोन से रील्स बनाने की चाहत में बहराइच में दोस्त की हत्या, तीन गिरफ्तार…एक फरार

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर मशहूर होने की चाहत में चार नाबालिगों ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का कारण था एक महंगा आईफोन, जिसे देखकर उनका लालच जाग उठा। जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय शादाब, जो अपने मामा की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। जब अपने साथ आईफोन लेकर पहुंचा, तो गांव के दो किशोर बशर और फरीद की उस पर बुरी नज़र पड़ गई। उन्होंने शादाब को बहाने से सुनसान जगह बुलाया, पहले उसकी गर्दन काटी, फिर ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी और शव को एक बाग में फेंक दिया।

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश कथित पत्रकार और एक किशोर के पिता आवेद अहमद उर्फ राजू नेता के साथ चचेरे भाई जुल्फिकार उर्फ रेहान ने मिलकर रची थी। चारों आरोपी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पैसा और फॉलोअर्स पाना चाहते थे, लेकिन उनके पास महंगा फोन नहीं था। जब उन्हें शादाब के पास आईफोन होने की जानकारी मिली, तो उसे हासिल करने के लिए खौफनाक योजना बनाई गई।

कोतवाली देहात के प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए किशोरों ने जुर्म कबूल कर लिया है। उनके पास से मृतक शादाब का आईफोन भी बरामद कर लिया गया है। इस जघन्य वारदात में शामिल तीन लोगों बशर, फरीद और जुल्फिकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि चौथे आरोपी आवेद अहमद की तलाश अभी जारी है।

एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा के अनुसार, आरोपियों ने रील्स बनाकर फेमस होने के लिए शादाब की हत्या की। दो परिवार घटना के बाद से फरार थे, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई में जैसे ही उन्हें हिरासत में लिया गया, सारा मामला उजागर हो गया।

Advertisements
Advertisement