Vayam Bharat

दोस्त बना रहा था Reels, लड़की ने बैक गियर में दबा दिया कार का एक्सलेटर, खाई में गिरने से मौत

महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. वीडियो बनाने के चक्कर में कार चला रही युवती ने अचानक से रिवर्स गियर में एक्सलेटर दबा दिया जिससे कार खाई में गिर गई और उसकी जान चली गई.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 23 साल की एक लड़की ने गलती से रिवर्स गियर में एक्सलेटर दबा दिया जिससे कार पीछे क्रैश बैरियर को तोड़कर नीचे खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक श्वेता सुरवासे सूलिभंजन स्थित दत्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी. दर्शन के बाद सूलिभंजन क्षेत्र की खूबसूरत वादियों को निहारते हुए उसकी रील बनाने की इच्छा हुई.

इस बीच श्वेता ने सूरज से कार चलाते समय रील बनाने को कहा, श्वेता जब कार आगे ले रही थी, तब सूरज ने श्वेता की रील बनाई, मगर कार पीछे करते हुए रिवर्स गियर दबा देने की वजह से कार तेज रफ्तार से क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर पड़ी, काफी ऊंचाई से कार गिरने के बाद चकनाचूर हो गई और श्वेता गंभीर रुप से घायल होकर कार में फंसी रही.

कार के नीचे घाटी में गिरने के बाद बचावकर्मियों को वहां तक पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. खुटाबाद पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर में सुलीभंजन इलाके में हुई और लड़की की पहचान श्वेता सुरवासे के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक युवती कार चलाते हुए अपना वीडियो शूट करवा रही थी.

Advertisements