उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म की सनसीखेज घटना सामने आई है. आरोप है कि पीड़ित के तीन दोस्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पीड़ित लड़के के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पीड़ित लड़के की उम्र 15 साल है. उसके साथ कुकर्म करने वाले आरोपियों की उम्र 15 और 18 साल है. यह घटना 3 जनवरी को रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है. पीड़ित का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दो हैं, लेकिन पीड़ित पक्ष तीन आरोपियों की बात कर रहा है.
पीड़ित लड़के के परिवार के अनुसार, एक आरोपी ने उसे नौकरी का झांसा देकर मुंबई ले गया था. वहां आरोपियों ने उसे कोई नशीला पदार्थ दिया. उसके बेहोश होने के बाद उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. होश में आने के बाद पीड़ित के अपने साथ हुए कृत्य का एहसास हुआ. वो वापस अपने गांव आ गया. लेकिन आरोपी गांव चले आए. यहां आने के बाद फिर उसके साथ कुकर्म किया.
बताते चलें कि पिछले साल अगस्त में देवरिया में साल की बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात सामने आई थी. सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी में बच्ची अपने ही मोहल्ले के एक दुकान में दूध लेने गई थी. वहां दुकानदार द्वारा उसके साथ दुकान के भीतर दरिंदगी की गई. लड़की के रोने की आवाज आई तो लोग पहुंचे और बच्ची को अस्त-व्यस्त हालत में पाया था.
इसके बाद लोगों ने आरोपी दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा होने लगी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के कठोर कार्रवाई के आश्वासन के बाद धीरे-धीरे भीड़ हटी लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस रात भर तैनात रही.
इस बीच पुलिस कस्टडी में रात में आरोपी की तबीयत खराब हो गई. पुलिस उसे अस्पताल ले जा रही थी. तभी आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस सकते में आ गई. आनन-फानन में तीन टीमें गठित की गई. एसओजी भी लगाई गई. दबिश के दौरान रात दो बजे के सोनुघाट के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.