इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार और कत्ल… बॉयफ्रेंड संग मिलकर प्रेमिका ने पिलाया जहर, युवक ने वीडियो में बताई आपबीती

मध्य प्रदेश के शिवपुरी एक युवक को जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है. युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनकर अपनी हत्या के बारे में जानकारी दी और फिर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले के आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

Advertisement

शिवपुरी में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने मिथुन नाम के युवक की जान ले ली. मिथुन मूलरूप से शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के बेदमहू गांव का रहने वाला था. वहीं, वह ट्रक ड्राइवरी का काम करता था. मिथुन की इंस्टाग्राम पर सपना नाम की एक शादीशुदा महिला से दोस्ती हो गई थी, जिसके पति ने उसे छोड़ दिया था. दोनों के बीच इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर वह दोनों एक साथ रहने लगे.

जबरन जहर पिलाकर हत्या

सब कुछ एकदम ठीक-ठाक चल रहा था कि इसी बीच मिथुन के मामा इंदु चंदेल की उनके रिश्ते में एंट्री हो गई. मृतक के मामा और सपना को एक दूसरे से प्यार हो गया था और उन लोगों ने जबरन जहर पिलाकर मिथुन की हत्या कर दी. मिथुन का मरने से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि प्रेमिका सपना, उसके प्रेमी इंदु और उनके साथियों ने उसे जबरन जहर पिलाया है. जबरन जहर पिलाने के बाद युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिथुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक की वीडियो और परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी इंदू, सपना और उनके साथियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद ही मिथुन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements