उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक तिलक समारोह में एक विवाहित महिला ने जमकर हंगामा काटा. दरअसल, महिला का एक युवक के साथ इंस्टा पर प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला को जानकारी मिली की उसका प्रेमी किसी अन्य युवती से शादी करने वाला है. जिसके बाद वो अपने पति के साथ दिल्ली से अमेठी पहुंची और युवक पर धोखा देने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. वहीं जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों को थाने बुलाकर कार्रवाई शुरू हुई.
जानकारी के मुताबिक मामला अमेठी जिले के बाजारशुक्ल थाने का है. खेममऊ गांव का रहने वाला युवक रोजगार की तलाश में गुजरात के अहमदाबाद गया था, जहां वो एक पिज्जा सेंटर में काम करता था. वहीं काम करने के दौरान उसको इंस्टा पर दिल्ली की रहने वाली एक महिला से उसकी दोस्ती हो गई है. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्रेम प्रंसग में बदल गई. महिला दिल्ली में रहती है और तीन बच्चों की मां है.
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती
महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि उसके प्रेमी ने ब्यूटी पार्लर सिखाने वाली लड़कियों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हुए उसका मोबाइल नंबर ले लिया था. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और उनका रिश्ता भावनात्मक रूप से जुड़ गया. उसके बाद होटल में कई बार मिलने के बाद उनके बीच संबंध भी बने. महिला ने प्रेमी पर आरोप लगाया कि उसने सारी बाते उसके पति और भाई को बताकर उसके पारिवारिक जीवन को तबाह करने की धमकी दी थी. उसने पुलिस को यह भी बताया कि प्रेमी युवक शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन वो तैयार नहीं थी.
महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
वहीं महिला पुष्पा को पता चला कि अमित का 14 अप्रैल को तिलक है और 20 अप्रैल को शादी कर रहने वाला है, तो वह अपने पति के साथ दिल्ली से सीधे अमेठी पहुंच गई. महिला ने बाजारशुक्ल थाने में प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों को थाने बुलाकर समझाया. एसओ ने बताया कि दोनों लोगों ने लिखित रूप में अपनी-अपनी बात रखी और सुलह समझौता होने के बाद घर लौट गए.