मऊगंज: जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद युवती से मिलने पहुंचे एक युवक को उसके परिजनों ने पकड़कर 13 घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया, जिसके बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तीन दिन पहले युवती के बुलावे पर वह करीब 100 किलोमीटर दूर पिपराही गांव पहुंचा था. आरोप है कि जैसे ही युवक गांव पहुंचा, युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और हाथ-पांव रस्सी से बांध दिए. शनिवार रात 9 बजे से रविवार सुबह 10 बजे तक लगातार उसे बुरी तरह पीटा गया.
सुबह जब मामला गांव में फैला तो आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पिपराही पुलिस चौकी में ले जाकर चोर बता दिया. इस दौरान युवक ने अपने मोबाइल में मौजूद युवती के चैट और कॉल रिकॉर्ड दिखाकर सच्चाई बताने की कोशिश की, साथ ही चोट के निशान भी दिखाए. बावजूद इसके पुलिस ने गंभीर अपराध दर्ज करने के बजाय दोनों पक्षों में समझौता कराकर युवक को वापस भेज दिया.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मारपीट करने वालों ने युवक की जेब से रुपए भी निकाल लिए. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने मामले को बेहद हल्के में लिया और गंभीर अपराध पर पर्दा डालने की कोशिश की.
इस बीच, घटना का वीडियो सामने आने के बाद हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे ने कहा कि अब मामला संज्ञान में आया है, जिसके आधार पर जांच और स्थल निरीक्षण कराया जा रहा है. वहीं, मऊगंज एसपी आर. एस. प्रजापति ने बताया कि युवक को बंधक बनाकर पीटने का वीडियो सामने आया है. इस पर हनुमना टीआई को तथ्यात्मक जांच कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.