फेसबुक पर दोस्ती…शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म:​​​​​​​रायगढ़ में शादी से इनकार, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती की, शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। बाद में शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय पीड़िता ने 12 सितंबर को कोतरा रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि करीब चार साल पहले उसकी जान-पहचान आतिश द्वितीया (26) सोनुमुड़ा नवापारा निवासी से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होने लगी।

आतिश ने शादी का वादा कर पीड़िता को विश्वास में लिया और अप्रैल 2023 में अपने दोस्त के घर घुमाने के बहाने कोकड़ीतराई स्थित परिचित के मकान में ले गया। वहां उसने शादी का वादा करते हुए पहली बार शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म करता रहा।

धमकी देकर शादी से इनकार

जब पीड़िता बार-बार शादी की बात करती रही तो आरोपी टालमटोल करता रहा। 11 सितंबर 2025 को उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 351(2), 69 BNS के तहत अपराध दर्ज किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था।

दबिश देकर गिरफ्तारी

लगातार तलाश के बाद गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी घर आया है। इस पर पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आतिश को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisement