Vayam Bharat

गे डेटिंग ऐप पर दोस्ती, खिलाया नशे वाला चॉकलेट और फिर लड़के के साथ… होश उड़ा देगी कहानी

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में एक एलआईसी मैनेजर के साथ पिछले दिनों हुई 13 लाख से अधिक की लूट का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि एलआईसी मैनेजर के गे पार्टनर ने अंजाम दिया है. महाराष्ट्र के रहने वाले आरोपी सनी के साथ एनआईसी मैनेजर की दोस्ती एक गे ऐप के जरिए हुई थी. इसमें आरोपी ने खुद को फौजी बताया था. इसी बीच एलआईसी मैनेजर को गे पार्टनर के साथ मस्ती करने की इच्छा हुई तो उसने पहले अपनी पत्नी को मायके भेजा और फिर आरोपी को घर में बुला लिया.

Advertisement

इधर, जैसे ही एलआईसी मैनेजर ने खुद को अकेला होने की बात कही, आरोपी ने वारदात की रूप-रेखा तैयार कर ली. यहां आने के बाद मस्ती करते समय उसने एलआईसी मैनेजर को नशे वाला चॉकलेट खिलाया और फिर उसके निढाल होते ही घर में से कीमती सामान समेट कर फरार हो गया. इस खुलासे के पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक घटना कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का है. बताया कि पीड़ित एलआईसी मैनेजर ने पुलिस में शिकायत तो असली दी थी, लेकिन कहानी झूठी बताई थी.

झूठी निकली पीड़ित की कहानी

उसने अपनी कहानी में बताया था कि आरोपी ने खुद को सीआईएसएफ जवान बताते हुए कहा था कि वह उनकी पत्नी का दूर का रिश्तेदार है. इस प्रकार उसने एक रात उनके घर में रुकने की इच्छा जताई थी. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच की तो कहानी कुछ और ही निकली. कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार के मुताबिक पूछताछ के दौरान पुलिस को आभाष हो गया कि पीड़ित की कहानी झूठी है. ऐसे में पुलिस ने अन्य एंगल पर जांच शुरू की.

मोबाइल फोन से मिली जांच की दिशा

इस दौरान पीड़ित के मोबाइल फोन की जांच करते हुए पुलिस को दिशा मिल गई और पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. इसके बाद आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में पूरी वारदात कबूल करते हुए घटना की ऐसी कहानी बताई है, जिसे सुनकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पीड़ित एलआईसी मैनेजर के साथ उसकी दोस्ती गे-डेटिंग ऐप के माध्यम से हुई. दोनों खूब अश्लील बातें करते थे. इसी दौरान पीड़ित ने अकेले में मस्ती करने की इच्छा जताई. जब उसने हामी भर दिया तो पीड़ित ने अपने अपनी पत्नी को मायके भेजा और फिर उसे घर बुला लिया.

महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी

आरोपी ने बताया कि यहां मस्ती करते समय उसने पीड़ित को नशीला चॉकलेट खिला दिया. इससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद वह पीड़ित के घर में रखी नगदी और जेवर समेट कर चुपचार घर से निकल गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले सनी शिंदे के रूप में हुई है. उसने पुलिस को बताया कि चूंकि पीड़ित ने उसे मस्ती करने के लिए बुलाया था, इसलिए उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वारदात के बाद वह पुलिस में शिकायत देगा और इसमें उसका नाम लेगा. क्योंकि मामला खुलने पर उसे शर्मशार होना पड़ेगा. इसी गलतफहमी की वजह से उसने आरोपी को अपना पता असली बता दिया था.

Advertisements