इंस्टा पर दोस्ती, फिर शादी का दबाव… युवती ने मना किया तो सिरफिरे ने भाई को दी सजा, कुल्हाड़ी से काटा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बहन के आबरू की रक्षा करना एक भाई के लिए जानलेवा साबित हो गया. एकतरफा प्यार में बाधा बनने वाले युवती के भाई की आरोपियों ने कुल्हाड़ी से निर्ममता से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद एसपी डॉ कौस्तुभ ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का पूरा भरोसा दिलाया है. परिजनों की तहरीर पर पड़ोसी गांव के युवक समेत कई लोगों पर गंभीर धाराओं के केस दर्ज करते हुए पुलिस की टीमों ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, ये दिल दहला देने वाला मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव का है. चौहान बस्ती के रहने वाले मृतक शमशेर सिंह मुंबई में रहकर परिवार की आजीविका के लिए नौकरी करता था. उसकी छोटी बहन काजल चौहान की पड़ोस के गांव में रहने वाले शिवम सिंह से इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी. आरोप है कि शिवम सिंह ने काजल से शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया.

मुंबई से आया था भाई

मुंबई में रहने वाले भाई और परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो घरवालों ने काजल को शिवम से बात करने से मना कर दिया. धान की रोपाई कराने के लिए शमशेर चौहान मुंबई से घर आया था. बहन को बार-बार परेशान करने वाले आरोपी शिवम को उसने बहन से दूर रहने की हिदायत दी थी, जो शिवम को नागवार लगी. बुधवार को आरोपी शिवम अपने साथ कई अन्य साथियों को लेकर चौहान बस्ती में पहुंच गया.

धारदार हथियार से हत्या

शमशेर का छोटा भाई सूरज चौहान खेत में सिंचाई के लिए पाइप डाल रहा था. आरोपियों ने बिना किसी बात के उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. छोटे भाई की पिटाई होता देख शमशेर जब उसे बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी जान ले ली. एकतरफा प्यार में पागल आरोपी शिवम सिंह के सर पर खून सवार था. इस लिए वह अपने साथियों के साथ ही कुल्हाड़ी और चाकू लेकर गया था. शमशेर के पहुंचते ही शिवम समेत सभी आरोपियों ने उसके छोटे भाई को पीटना छोड़कर शमशेर के ऊपर कुल्हाड़ी और चाकुओं से कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

गांव में दहशत का माहौल

भाई का कत्ल देखकर छोटा भाई बचाने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन तब तक कोई नहीं पहुंचा. बेखौफ आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. दिनदहाड़े धारदार हथियार से हुए इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान पड़े शमशेर को अस्पताल ले गई, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की हत्या के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जौनपुर के एसपी डॉ कौस्तुभ ने भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और परिजनों को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिवम सिंह समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें भी लगा दी हैं. एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि मृतक की बहन का पड़ोस के गांव के रहने वाले शिवम सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

इस्टाग्राम पर होती थी युवक-युवती की बात

दोनों की काफी दिनों से इंस्टाग्राम पर बातचीत हो रही थी. कुछ दिन पहले शिवम उसे लेकर भागना चाहता था. उसने काजल को स्टेशन तक बुलाया था, लेकिन परिवार वालों के समझाने के बाद युवती भंडारी स्टेशन से वापस घर लौट गई थी. शिवम उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे. इसलिए दोनों परिवारों के बीच में तनाव चल रहा था. 18 जुलाई को आरोपी शिवम सिंह जब युवती के घर गया था तो दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी.

जिसके बाद दोनों पक्षों ने सुलह भी कर लिया था. आज शिवम ने अपने साथियों के साथ जाकर युवती के भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Advertisements