बिहार: किशनगंज में उत्तर प्रदेश की एक युवती के साथ घृणित अपराध का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान बनाकर दोस्ती करने के बाद आरोपी ने नौकरी का लालच देकर युवती को बुलाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और फिरौती की मांग करते हुए होटल में बंधक बना लिया.मूल रूप से किशनगंज के तैयबपुर की रहने वाली पीड़िता वर्तमान में उन्नाव (उत्तर प्रदेश) में रह रही थी.उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई, जिसने खुद को लखनऊ निवासी अमित यादव बताया. दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी और आरोपी ने किशनगंज में नौकरी का झांसा देकर उसे यहां बुला लिया.
होटल में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
चार दिन पहले युवती किशनगंज पहुंची, जहां आरोपी उसे रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में लेकर गया. होटल के पहचान पत्र में आरोपी का नाम “साहिल” दर्ज देखकर युवती को शक हुआ.इस पर जब उसने सवाल किया तो आरोपी भड़क गया और उसकी पिटाई करने लगा.इसके बाद उसने होटल के कमरे में ही उसका दुष्कर्म किया।यही नहीं, आरोपी ने युवती का मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए और उसे कमरे में बंधक बना लिया. मंगलवार को आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को फोन कर छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की। अचानक फिरौती की मांग से परिजनों में हड़कंप मच गया.
बुधवार सुबह मौका पाकर पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलने में सफल रही. वह सीधे किशनगंज टाउन थाना पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता का बयान दर्ज किया और मामला दर्ज कर लिया.फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच तेज कर दी है.पुलिस होटल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है और वहां के पहचान पत्र, सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं.आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण, फिरौती की मांग और जालसाजी सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में लापरवाही या होटल स्टाफ की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है। पीड़िता को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और मेडिकल जांच कराई जा रही है.