Madhya Pradesh: रीवा में इंस्टाग्राम पर दोस्ती…,फिर बलात्कार, गर्भवती होने पर खुलासा

Madhya Pradesh: रीवा में एक बार फिर रेप की घटना सामने आई है. आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती कर वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद रीवा में एक बार फिर से मामला गरमा गया है. हालांकि, आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. बताया गया कि आरोपी और पीड़िता की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी, एक दिन लड़की को ऑनलाइन कुछ काम था, आरोपी ऑनलाइन काम करता था. उसने युवती को रीवा स्थित अपनी ऑनलाइन दुकान में मिलने के लिए बुलाया, और दुकान के अंदर ही रेप की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया. उसने कहा कि अगर इस बारे में किसी से शिकायत की तो परिवार समेत सभी को जान से मार दूंगा. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता के पेट मे दर्द हुआ तो परिजनों को घटना में के बारे में बताया.

घटना से डरी सहमी यवती की बोलती रही बंद 

दुष्कर्म की घटना के बाद किशोरी अपने घर चली गई, लेकिन डर के मारे उसने यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई. कुछ दिनों बाद उसके पेट में लगातार दर्द होने लगा. जिसके चलते परिजन लड़की को  नागपुर ले गए. नागपुर में जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि लड़की दो माह की गर्भवती है. जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने अपनी बेटी से पूरी बात पूछी, और रिपोर्ट दर्ज कराई.

राज्य के वाहर जीरो में हुई कायमी 

नागपुर में जीरो में मामला दर्ज करने के बाद नागपुर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी रीवा पुलिस को दी. पुलिस कप्तान विवेक सिंह के निर्देश पर रीवा शहर के बिछिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Sp विवेक सिंह ने क्या कहा

रीवा जिले के पुलिस कप्तान विवेक सिंह का कहना है कि आज के परिवेश में हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए. ऐसा कोई काम न करें, न ही जल्दी किसी पर भरोसा करें. जिसका दुखद परिणाम भी हो सकता है, जैसा कि इस मामले में देखने को मिला है, आरोपी रीवा के खजुआकला का रहने वाला है. उसका नाम अनुराग गुप्ता बताया गया है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की बिछिया थाना अंतर्गत खड्डा टोल प्लाजा के पास ऑनलाइन की दुकान है लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद रीवा से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मामले कि विवेेेेेचना की जा रही हैं.

 

 

Advertisements
Advertisement