कहा जाता है कि दुनिया के सारे रिश्तों से बढ़ कर है दोस्ती, लेकिन बिहार के पूर्वी चंपारण में एक युवक ने दोस्ती का ऐसा सिला दिया है कि उसका दोस्त शायद जीवन भर ना भूल नहीं पाया. बॉलीवुड की एक मशहूर गीत भी है ‘दुश्मन न करे, दोस्त ने जो काम किया है, उम्र भर का गम हमें ईनाम दिया है.’ यह गाना इस घटना पर एक सटीक है. दरअसल यह कहानी है दो दोस्तों की, जो एक दूसरे को देखे बिना खाना भी नहीं खाते थे. इन्हीं में से एक ने दूसरे की बीवी को भगाकर शादी रचा ली है
मामला पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में तुरकौलिया गांव का है. यहां रहने वाले धीरज ने अपने दोस्त प्रेम कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बताया कि हाल तक प्रेम से उसकी प्रगाढ़ दोस्ती थी. गांव में लोग उसकी दोस्ती की मिशाल देते थे. इस दोस्ती की वजह से प्रेम का उसके घर में खूब आना जाना था. बल्कि अक्सर धीरज उसकी अनुपस्थति में भी उसके घर पहुंच जाता. धीरे धीरे उसने उसकी पत्नी खुशबू पर प्रेम जाल डाला और भगा ले गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शादी के बाद जारी किया वीडियो
इसके बाद आरोपी ने मुजफ्फरपुर के एक मंदिर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया है. इस वीडियो में खुशबू कहते नजर आ रही है कि प्रेम ने उसे नहीं भगाया, बल्कि वह खुद प्रेम को अपने साथ ले आई और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी किया है. इसी वीडियो में खुशबू कह रही है कि अगर उन दोनों में से किसी को भी कुछ होता है तो इसके लिए जिम्मेदार उसके घर वाले होंगे.
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस वीडियो में प्रेम कुमार भी खुशबू को अपनी पत्नी बता रहा है और पूरा जीवन उसके साथ गुजारने की कसमें खा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद घटना की चर्चा इलाके में शुरू हो गई है. उधर, वीडियो को देखने के बाद आहत पीड़ित पति ने पुलिस में अपने दोस्त के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.