Vayam Bharat

अक्षय कुमार से अनुष्का शर्मा तक, इन बॉलीवुड सितारों का सेना से गहरा कनेक्शन..

देश की सेवा करने वाले जवानों की कहानियां हमें हमेशा से प्रेरित करती आई हैं. ये कहानियां सिर्फ युद्ध के मैदान तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड ने भी इन कहानियों से प्रेरित होकर कई शानदार फिल्में बनाई हैं. अक्षय कुमार से लेकर ऋतिक रोशन तक कई मशहूर कलाकारों ने पर्दे पर फौजी का किरदार निभाकर देशवासियों के सामने अपनी देशभक्ति का सबूत दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ कलाकारों का सेना से खास कनेक्शन है, क्योंकि उनके परिवार वाले देश की सेना से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी नंबर वन’ यानी एक्टर अक्षय कुमार के पिता हरिओम भाटिया, भारतीय सेना के मशहूर सैनिक थे. उनकी पोस्टिंग पंजाब के अमृतसर स्थित रेजिमेंट में हुई थी. अपने पिता से अक्षय कुमार को अनुशासन की शिक्षा मिली. यही वजह है कि वो सुबह जल्दी उठाते हैं, हर इवेंट और फिल्म की शूटिंग पर समय से पहुंच जाते हैं.

सेलिना जेटली

एक्ट्रेस सेलिना जेटली का भी सेना से एक स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है. पूर्व मिस इंडिया रही इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता इंडियन आर्मी में कर्नल थे. सेलिना की मां इंडियन आर्मी में नर्स का काम कर चुकी हैं और उनके भाई भी आर्मी में हैं.

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के पिता शुबिर सेन इंडियन एयर फोर्स से जुड़े हुए थे. वो एयर फोर्स में विंग कमांडर की जिम्मेदारी संभालते थे. पिता सेना में होने के कारण सुष्मिता सेन ने अपनी पढ़ाई एयर फोर्स स्कूल में पूरी की है.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना कमाल दिखाने वाली एक्ट्रेस वाली प्रियंका चोपड़ा के दोनों पेरेंट्स आर्मी से जुड़े हुए थे. पिता डॉ. अशोक चोपड़ा और उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा दोनों आर्मी में डॉक्टर थे.

अनुष्का शर्मा

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार आर्मी में कर्नल थे. वो 26 साल पहले यानी साल 1999 में हुई कारगिल जंग का हिस्सा रह चुके हैं. अनुष्का ने भी अपनी पढ़ाई आर्मी स्कूल में पूरी की है.

Advertisements