Vayam Bharat

रक्तदान से लेकर समाजसेवा तक: अजीत सोनी बने “विवेकानंद यूथ अवार्ड” के हकदार

चंदौली : जिले के गौतम नगर निवासी 29 वर्षीय अजीत कुमार सोनी को समाजसेवा और रक्तदान के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “विवेकानंद यूथ अवार्ड” से सम्मानित किया.यह सम्मान स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित समारोह में लोक भवन, लखनऊ में प्रदान किया गया.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने अजीत सोनी को स्वामी विवेकानंद की कांस्य प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र और ₹50,000 की चेक प्रदान की.यह सम्मान युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा उन्हें समाजसेवा में मिसाल कायम करने के लिए दिया गया.

अजीत सोनी लंबे समय से रक्तदान और समाजसेवा से जुड़े कार्यों में सक्रिय हैं.उनके प्रयासों से कई जरूरतमंदों को जीवनदान मिला है.उन्होंने इस सम्मान को अपने गांव और जिले के लिए गर्व का क्षण बताया.उन्होंने कहा कि पुरस्कार से प्राप्त धनराशि का उपयोग वह जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए करेंगे.

अजीत ने कहा: यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो समाज के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं.मुझे उम्मीद है कि इससे अधिक से अधिक युवा समाजसेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे.

यह सम्मान जिले के युवाओं के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह दर्शाता है कि समाज के प्रति समर्पित प्रयासों की सराहना हमेशा होती है.अजीत सोनी की यह उपलब्धि चंदौली जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है.

Advertisements