बॉर्डर से रंग दे बसंती तक: देशभक्ति से सराबोर ये 10 फिल्में छू लेंगी दिल..

लोगों के मन में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए फिल्में और गाना सबसे अच्छा जरिया है, जो कि बॉलीवुड में साफ नजर आता है. इस गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पूरे टाइव टीवी पर देशभक्ति फिल्में ही आती रहेंगी, जो कि लोगों के इस भावना को और ज्यादा बढ़ाती है.

Advertisement

देशभक्ति पर बनी इन फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जाता है. अक्सर लोग इन मौकों पर ऐसी फिल्मों को देखना भी पसंद करते हैं. ये फिल्में देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों की कहानियां दिखाती हैं.

उपहार

साल 1967 में फिल्म आई थी उपहार, जो कि उस वक्त जय जवान, जय किसान के नारे को लोगों के बीच और ज्यादा बुलंद करने के लिए आई थी. इस फिल्म में लीड रोल मनोज कुमारने निभाई थी और उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर आशा पारेख थीं. फिल्म में मनोज कुमार के अभिनय ने लाखों करोड़ों देशवासियों का दिल जीत लिया था.

क्रांति

साल 1981 में मनोज कुमार, हेमा मालिनी, दिलीप कुमार, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर फिल्म ने एक बार फिर लोगों के दिलों में देशभक्ति जगा दी थी. मनोज कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम क्रांति था, ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म की कहानी की बात की जाए, तो इसे फेमस जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखी थी.

स्वदेस

शाहरुख खान की स्वदेस को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है. ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. फिल्म में गायत्री जोशी भी हैं. हालांकि फिल्म की कमाई की बात करें, तो इसने कुछ खास कमाई नहीं की थी, लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से इसे काफी तारीफ मिली थी.

रंग दे बसंती

आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती खासतौर पर आजकल के जेनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया था. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा कुणाल कपूर, सोहा अली खान, सिद्धार्थ, आर माधवन, शरमन जोशी और अतुल कुलकर्णी थे. ये फिल्म उस वक्त सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म को राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था.

एलओसी: कारगिल

साल 2003 में एलओसी: कारगिल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसमें संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, सुनील शेट्टी, संजय कपूर अभिषेक बच्चन और अक्षय खन्ना जैसे और भी कई सारे बेहतरीन कलाकार शामिल थे. ये फिल्म जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी थी, जो कि कारगिल में युद्ध पर बनी थी.

कर्मा

कुछ फिल्मों के गाने आज भी सुने जाते हैं, जिसमें से एक गाना हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए है. ये गाना फिल्म ‘कर्मा’ का है, जो कि साल 1986 में रिलीज हुआ था. ये मल्टीस्टार्स फिल्म है, जिसमें आतंकियों के खात्मे के बारे में दिखाया गया है.

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह

अजय देवगन की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ लोगों को खूब पसंद आई थी, इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग की भी लोगों ने बहुत सराहना की थी. ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी, अजय को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.

बॉर्डर

साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी पर एक फिल्म बनाई गई, जिसका नाम है बॉर्डर. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे भी कई एक्टर्स शामिल थे. इस फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुका है.

लगान

आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ अंग्रेजों के शोषण की कहानी पर ही बनी है. ये फिल्म साल 2001 में बनी थी, जिसमें एक गांव के लोगों से अंग्रेज कर ज्यादा वसूलते थे. उसी कर को कम कराने के लिए गांव वाले अंग्रेजों के साथ क्रिकेट का मैच खेलते हैं और जीत जाते हैं.

राजी

साल 2018 में आलिया भट्ट की देशभक्ति फिल्म राजी आई, जिसमें उनकी एक्टिंग को लेकर खूब तारीफ की गई. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने जासूस का किरदार निभाया है. राजी में विकी कौशल भी थे, इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी.

Advertisements