हनुमान भक्तों का भव्य आयोजन! रक्तदान, सम्मान और विकास योजनाओं पर मंथन

राजनंदगॉव :  माई की नगरी में श्री हनुमान भक्त युवा समिति के तत्वावधान में पूण्य श्लोका अहिल्या बाई होलकर के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें 122 रक्तविरो ने किया रक्त का समपर्ण जिसमे जिला हॉस्पिटल राजनंदगॉव, मेडिकल कॉलेज पेंड्री व अपना ब्लड सेंटर रायपुर की टीम ने ब्लड का संग्रहण किया.

Advertisement

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का युवाओ ने किया सम्मान शहर को लेकर बनाई योजनाए

साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में चुन कर आये जनप्रतिनिधियों के हनुमान भक्तों व नगर के प्रबुद्धजनों ने किया सम्मान व नगर के विकास कार्य स्वस्थ्य,शिक्षा, व्यापार,सौदर्यीकरण को लेकर की गई चर्चा जिसमे आगमी 5 वर्षो में पूर्ण करने का दिया आश्वासन आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह कौशल वर्मा जी व भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नौआना,पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, भाजपा वरिष्ठ हरविंदर सिंह मंगे,अध्यक्ष जिला रक्तविर संगठन फनेद्र जैन उपस्थिति रहे.

आयोजन में जिला कार्यवाह कौशल वर्मा ने पूण्य श्लोका अहिल्या बाई होलकर के जीवन व उनके द्वारा महिला शसक्तीकरण,सामाजित, व सोमनाथ से लेकर काशी तक के मंदिर का जीणोद्धार के किये जाने के बारे में बताया
समिति के हनी गुप्ता ने बताया कि शहर को लेकर अध्यक्ष एवं समस्त जनप्रतिनिधियों से इन 5 वर्षों के लिए बहुत सी अपेक्षायें है जिसमे मुख्य रुप से चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करना जिसमे नगर के मध्य पुराने हॉस्पिटल को उपस्वाथ्य केंद्र बनाया जाए व नए हॉस्पिटल में मरीजो को ब्लड चढ़ाने की सुविधा प्रारंभ हो..

शिक्षा के क्षेत्र व नगर में हाईटेक लाइब्रेरी व प्रतिवर्ष एजुकेशन सेमिनार का आयोजन हो,पर्यटन विभाग व नगर पालिका डोंगरगढ़ का पोर्टल बनाया जाए जिसमे डोंगरगढ़ समस्त समाज के मंदिरों व स्थानों को हाइलाइट किया जाए जिससे दर्शनीयो का आवागमन बढे, गोलबाजार व बुधवारी सब्जी मंडी को व्यवस्थित किया जाये.

शहर में बड़ी कंपनियों को बुलाकर रोजगार हेतु रूपरेखा बनाई जाए,शहर के चौक चौराहे को सुसज्जित व CCTV कैमरा लगाया जाए शहर में घुमंतू गौवंश के लिए नगर में उचित स्थान देख गौ अभयारण बनाया जाए व एक गौ एम्बुलेंस की मांग रखी गयी महावीर तलाब का सौदर्यीकरण कर महावीर वाटिका का निर्माण किया जाए इन विषय पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया व जनप्रतिनिधियों से निवदेन किया गया.

साथ ही युवा समिति द्वारा नवनिर्वाचित न.पा अध्यक्ष रमन डोंगरे व समस्त वार्ड पार्षदों को मुमेंटो श्रीफल फूल देकर सम्मानित किया गया.जिसमे वार्ड नंबर 1 से शारदा यादव वार्ड नंबर 2 देवेंद्र साखरे वार्ड नंबर 3 विनायक राव वार्ड नंबर 4 डी एकेश राव वार्ड नंबर 5 प्रीति चमन समुद्र वार्ड नंबर 6 रतन कोसे वार्ड नंबर 7 भूपेंद्र मरकाम वार्ड नंबर 8 राजा सेन वार्ड नंबर 9 किशोर अम्बादे वार्ड नंबर 10 मुकेश सहारे वार्ड नंबर 11 उमा महेश वर्मा वार्ड नंबर 12 दीपाली हरीश भंडारी वार्ड नंबर 13 अमित छाबडा वार्ड नंबर 14 शिवांगी साखरे वार्ड नंबर 15 देवेश मनोज साहू वार्ड नंबर 16 अनीश निर्मलकर वार्ड नंबर 17 संजय श्रीवास्तव वार्ड नंबर 18 रेखा राजेश राघोर्ते वार्ड नंबर 19 अमित जैन वार्ड नंबर 20 हरीश मोटघरे वार्ड नंबर 21 मोनिका राजेश कंडारा वार्ड नंबर 22 राहुल यादव वार्ड नंबर 23 सुमित ताम्रकार वार्ड नंबर 24 बबीता मलागर वार्ड के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

साथ ही आयोजन में विश्वनाथ यादव,हेमन्त साहू, गोपाल खेमका,वीरेंद्र अग्रवाल,मनमोहन अग्रवाल,नवीन सोनी,बालमुकुंद तराने,अजय ठाकुर,प्रदीप सिसोदिया,धनंजय गिरधर,द्वारका शर्मा,अनिल पांडे,विनीत यादव,राकेश अग्रवाल,भारत भूषण मेश्राम,गणेश नरेडी,सन्नी चिखले,संतोष बहेकर,प्रकाश नरेडी,संध्या देशपांडे,मुस्कान राठौर व समिति के बब्ली नामदेव,नीरज जैन,अक्षय चौरड़िया, निखिल जैन,नितिन शर्मा,हिमाशु गुप्ता,

अविनाश पोद्दार,प्रशांत गभने,कमल किशोर शर्मा,लाल विक्रम प्रताप सिंह,मोहित तराने,अमन ठाकुर,आलोक प्रताप,आशीष तराने,शुभम महोबिया,आदित्य मिश्रा,शुभम परिहार,ऋषभ डाकहा,राहुल समुद्र,मनीष समुन्द्रे,वरुण अग्रवाल,बलराज यादव,पुष्प तराने,समीर गुप्ता,बंटू तापड़िया,बादल सिंह,निशांत शर्मा व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे समिति द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया.

Advertisements