नागौर : मेड़ता में आयोजित राज्य स्तरीय बलदेवराम पशु मेला पूरे जोर-शोर से चल रहा है. मेले के चौथे दिन तक 700 से अधिक गौ वंश की आवक हो चुकी है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मेड़ता में यह मेला आगामी 11 दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें पशुपालकों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पशु प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.
आयोजन और महत्वपूर्ण तिथियां:
30 मार्च को झंडारोहण के साथ 15 दिवसीय बलदेवराम पशु मेले का शुभारंभ हुआ. आगामी 3 अप्रैल से ‘रवाना सफेद चिट्ठी कटनी’ की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और 4 अप्रैल से पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे.
5 से 8 अप्रैल के बीच विभिन्न प्रदर्शनियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही, 5 और 6 अप्रैल को पशु प्रतियोगिताएं भी होंगी. 8 अप्रैल को पारितोषिक वितरण और रवाना कार्यक्रम संपन्न होगा.
पिछले वर्ष की उपलब्धियां
पिछले वर्ष आयोजित मेले (9 से 24 अप्रैल) में कुल 3200 बैल खरीद-फरोख्त के लिए आए थे, जिनमें से 2,000 बैल विभिन्न राज्यों में बेचे गए थे. इस व्यापार से पशुपालकों को अच्छी आय प्राप्त हुई थी.
इस बार की उम्मीदें
पशुपालन विभाग को इस वर्ष भी मेले में बड़ी संख्या में पशुओं की आवक की उम्मीद है. मेले के बढ़ते प्रभाव और व्यापारिक गतिविधियों से पशुपालकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
राज्य स्तरीय इस मेले में बड़ी संख्या में व्यापारी, किसान और पशुपालक भाग ले रहे हैं. यह मेला पशु व्यापार के साथ-साथ क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी साबित हो रहा है.