Left Banner
Right Banner

हनीट्रैप से ट्रैक्टर माफिया तक: हेमराज गैंग के 3 और इनामी बदमाश गिरफ्तार, अब तक 16 दबोचे गए

झालावाड़: जिले में  पुलिस ने एक ऐसे संगठित अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसने बीते 10 सालों में राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में आतंक मचा रखा था. “ट्रैक्टर खुर्दबुर्द करने का काम हो या हनीट्रैप के मामले हेमराज गैंग इन सभी वारदातों को अंजाम दे रहा था, हेमराज सुमन गैंग” नाम से कुख्यात इस गिरोह के 13 सदस्य पूर्व में पकड़े गए थे. जबकि आगे की कार्रवाई करते हुए तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है, वहीं तीन महंगे वाहन भी जब्त किए गए हैं. गैंग के अब तक कुल 16 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह बड़े वाहनों की चोरी, फर्जी कागज़ात पर ट्रैक्टर हड़पने, उन्हें बेचने और महिलाओं के जरिए हनीट्रैप के जरिए भारी रकम ऐंठने जैसे गंदे धंधों में लिप्त था. गिरोह की महिलाएं पुलिस की ड्रेस में झूठे बलात्कार और छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज करवाकर लाखों रुपये हड़पने में माहिर थीं. कई बार इन्होंने व्यापारियों और जमीन मालिकों को निशाना बनाकर फर्जी मामलों में फंसाया और समझौते के नाम पर मोटी रकम वसूली.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चली विशेष कार्रवाई में सुनील माली, गोलू बंजारा और प्रमोद धाकड़ जैसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए गैंग सदस्यों के पास से तीन करर बरामद हुई है.

पुलिस के अनुसार गैंग का नेटवर्क इतना बड़ा था कि महिलाओं का इस्तेमाल कर कई राज्यों में हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के जाल बिछाए जाते थे। गैंग का मास्टरमाइंड हेमराज सुमन खुद भी कई मामलों में फरार चल रहा था, जबकि सीमा मीणा समेत कई महिला सदस्य पहले भी गिरफ्तार हो चुकी हैं. गैंग से वसूली गई रकम से आलीशान प्रॉपर्टी और जमीनों में निवेश करने के सबूत भी मिले हैं.

यह गिरोह अब तक दर्जनों लोगों को फर्जी मामलों में फंसा चुका है और लाखों-करोड़ों की ठगी कर चुका है. पुलिस अब इस कुख्यात नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हनीट्रैप, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और ट्रैक्टर चोरी का यह संगठित सिंडिकेट अब सलाखों के पीछे है. लेकिन जांच एजेंसियों का कहना है कि गिरोह के तार कई और राज्यों तक फैले हैं, और आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Advertisements
Advertisement