7 दिन, 7 लड़के और एक लड़की… हुक्का बार से लेकर होटल तक, मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने दोस्तों से करवाया गर्लफ्रेंड का गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 19 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती ने परिजनों को बताया कि 29 मार्च को उसका बॉयफ्रेंड उसे लेकर मलदहिया के एक हुक्का बार लेकर गया था. वहां उसके बाकी साथी भी थे. उनमें से दो युवक लड़की के परिचित थे. जबकि, बाकी को वो नहीं जानती थी.

Advertisement

हुक्का बार में उन लोगों ने नशीला पेय पदार्थ पिला कर युवती से दरिंदगी की. 7 दिन तक वो लोग हुक्का बार से लेकर अलग-अलग होटलों में लड़की से गैंगरेप करते रहे. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, लालपुर- पाण्डेय पुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज की रहने वाली युवती 29 मार्च से लापता थी. घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. चार अप्रैल की शाम को पुलिस ने युवती को बरामद किया.

रनिंग की प्रैक्टिस करती थी

युवती बीपीएड में एडमिशन की तैयारी कर रही थी. साथ ही कॉलेज में ही रनिंग के लिए भी जाया करती थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया- इंस्टाग्राम पर साजिद नामक युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. युवक ने ही अपने अन्य दोस्तों से भी फ्रेंडशिप करवाई. 29 मार्च को बॉयफ्रेंड साजिद ने उसे मिलने बुलाया. फिर उसके बाद साथियों के साथ मिलकर 7 दिन तक गलत काम किया.

हुक्का बार-होटल में दबिश

कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों के धर पकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस ने उस हुक्का बार और होटल पर भी दबिश दी जहां इस कांड को अंजाम दिया गया था. चूंकि आरोपियों में दूसरे समुदाय के युवक भी शामिल हैं, इसलिए पुलिस इस मामले को बेहद संवेदनशीलता के साथ ले रही है.

6 आरोपियों की गिरफ्तारी

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6/7 अप्रैल को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती से पुलिस को जो जानकारी मिली उसके आधार पर 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में हुक्का बार से जुड़ा एक व्यक्ति भी शामिल है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में उन सभी होटलों और हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जहां युवती के साथ गलत काम हुआ. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अन्य लोगों को भी चिन्हित करने का प्रयास कर रही है.

Advertisements