Infinix से Motorola तक, इस हफ्ते से शुरू होगी इन नए स्मार्टफोन्स की सेल

नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस हफ्ते आप लोगों के लिए दो नए स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू होने वाली है. Infinix Hot 60 5G+ और Moto G96 की सेल इस हफ्ते शुरू होने वाली है, लेकिन सेल शुरू होने से पहले आपको दोनों ही मॉडल्स की कीमत और फीचर्स के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए, इसलिए आज हम आपको दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

Advertisement1

Infinix Hot 60 5G+ Specifications

  • स्क्रीन: 6.7 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाले इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है.
  • चिपसेट: इस बजट फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है.
  • कैमरा: 8MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन के रियर में 50MP प्राइमरी सेंसर है जो डुअल मोड वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर सपोर्ट करता है.
  • बैटरी: 5200mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो रिवर्स वायर्ड और बायपास चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Infinix Hot 60 5G Plus Price in India

इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन के 6/128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए तय की गई है. फोन की बिक्री इस हफ्ते 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

Moto G96 5G Price in India

इस मोटोरोला फोन के 8/128GB और 8/256GB वेरिएंट की कीमत 17999 रुपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है. बिक्री की बात करें तो फोन की सेल 16 जुलाई से फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट पर शुरू होगी.

Moto G96 5G Specifications

स्क्रीन: 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस 3डी कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है. ये फोन आपको 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ मिलेगा. प्रोसेसर: इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 चिपसेट दिया गया है. कैमरा: रियर में 50MP सोनी सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा गिया गया है. बैटरी: 5500mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 33 वॉट वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Advertisements
Advertisement