उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जनपद के विभिन्न स्थानों में दशहरा पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया गया इससे दौरान कई दशकों के बाद दशहरा के दिन हुई बारिश ने गर्मी के माहौल को नरमी में बदल दिया.जनपद के कस्बा बिंदकी के बैलाही बाजार स्थित पर विशालकाय रावण के पुतले का दहन हुआ इस दौरान जनपद के आला अधिकारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार,पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह मौजूद रहे.
आयोजकों ने प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपनी भी टीम लगा रखी थीं मेला कमेटी द्वारा जिला अधिकारी पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों बिंदकी विधायक पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधानसभा से विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल को माला फूल पहनकर स्वागत किया गया इससे दौरान दशानन के पुतले के दहन होते ही एक दूसरे के गले लोगों ने मिलकर बधाई दिया इस दौरान जिला अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा आज का पर्व हमें एकता भाईचारा की मिसाल के साथ-साथ असत्य पर सत्य की जीत की राह दिखाता है.
कस्बा जहानाबाद के प्राचीन पंचायती रामलीला कमेटी में बीते दिन 9 दिनों से चल रही रामलीला का समापन भी दशहरा के दिन समापन हुआ कस्बा जहानाबाद स्थिति पंचायती रामलीला मैदान मूलचंदगली में गणेश पूजन के साथ-साथ बनवासी लीला का मंचन होता है.
दशहरा के दिन मूलचंदगली स्थित मैदान में 60 फीट का रावण बनाया गया जिसे देर रात अग्नि वर्षा के साथ पुतला दहन किया गया है इस दौरान क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र की भीड़ भारी संख्या में मौजूद थी.खागा, किशनपुर, विजईपुर, धाता,औंग सहित दर्जनों स्थान पर मेले का आयोजन हुआ जिस हजारों की संख्या में लोग मेला मैदानों पर पहुंच मेले का आनंद लिया देर रात लोगों के एक दूसरे घर पहुंच पान खिलाने की रस्म को पूरा किया तथा एक दूसरे को पर्व की बधाई दी जनपद में पूरे हर्षोल्लास से दशहरा पर्व का मनाया गया.