ब्रेस्ट मिल्क से लेकर पैर की फोटो बेचने तक… विदेश में घूमने के लिए ऐसे पैसों का जुगाड़ कर रही महिलाएं?

कुछ लोग वेकेशन पर बाहर जाने को लेकर इतने ज्यादा रोमांचित हो जाते हैं कि इसका खर्च निकालने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाने लगते हैं. ऐसी ही कुछ बातें एक सर्वे में सामने निकलकर आई. इसमें पता चला कि अमेरिका में कुछ महिलाएं धन जुटाने के लिए अपने पैरों की फोटो और ब्रेस्ट मिल्क तक बेचने से परहेज नहीं करती हैं.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्होंने गर्मी की छुट्टियों का खर्च उठाने के लिए अपने पैरों की तस्वीरें बेचीं. यहां तक की कुछ ने तो अपने खाने-पीने के खर्च में भी कटौती कर दी. कुछ शादीशुदा महिलाएं तो ऐसी भी हैं, जो वेकेशन का खर्च निकालने के लिए अपना ब्रेस्ट मिल्क भी बेचती हैं.

20 में से एक अमेरिकी छुट्टियों के लिए ऐसे करते हैं जुगाड़
एक ऑनलाइन सर्वेक्षण से पता चला कि 20 में से एक अमेरिकी अपनी गर्मी की छुट्टियों पर बाहर घूमने जाने के लिए धन जुटाने के अपरंपरागत तरीके का सहारा लेते हैं. कुछ गुमनाम शौकीनों ने तो अपने पैरों की तस्वीरें बेचकर इसके लिए पैसा जुटाने की बात बताई.

सर्वे में 45% युवाओं ने कहा कि वे यात्रा करने के लिए कोई भी अतिरिक्त काम करेंगे, जबकि 34% लोग अपनी अगली बड़ी यात्रा के लिए निजी सामान बेचने की बात कही.

छुट्टी के लिए ऐसे जुगाड़ को विशेषज्ञों ने बताया बेवकूफी
ऐसे में छुट्टियों के लिए किसी भी हद तक जाकर पैसा जुटाने को विशेषज्ञ बेवकूफी भरा कदम बता रहे हैं. उनका कहना है कि वेकेशन प्लान करने से पहले फ्लाइट की टिकटों की कीमत पर भी नजर डाल लें. ये काफी सस्ती हो गई हैं और लोगों को बहुत ज्यादा इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Advertisements