इस कंपनी के फैन हुए शाहरुख और अमिताभ से लेकर ये बॉलीवुड सितारे, जमकर लगा रहे हैं पैसा

रियल एस्टेट की एक कंपनी है, जिसकी फैन देश की मशहूर हस्तियां हैं. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर एकता कपूर तक सब इसमें पैसा लगा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी की. इस कंपनी ने सेबी के पास अपना DRHP दाखिल किया है, जिसमें बताया गया है कि प्री-IPO निवेश के जरिए इसमें शाहरुख खान शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, एकता कपूर, टाइगर श्रॉफ और अन्य कई A-लिस्ट सितारों ने पैसे लगाए हैं.

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ने मुंबई की एक जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स में बड़ी रकम लगाई है. शाहरुख खान के परिवार के ट्रस्ट ने करीब 6.75 लाख शेयर 10.1 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन ने लगभग 6.7 लाख शेयर 10 करोड़ रुपये में लिए हैं.

श्री लोटस डेवलपर्स क्या करती है?

श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई की एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी है. इसे फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने शुरू किया था. यह कंपनी खासकर लग्जरी और हाई-एंड घरों और ऑफिस प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इसके प्रोजेक्ट मुंबई के जुहू, वर्सोवा और अंधेरी जैसे महंगे इलाकों में हैं. साल 2023-24 में कंपनी ने 461.6 करोड़ रुपये की कमाई की और 119.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.

बड़े नाम क्यों कर रहे हैं निवेश

भरोसे की वजह से शाहरुख और अमिताभ की आनंद पंडित के साथ पुरानी प्रोफेशनल पहचान है. उन्हें पंडित की ईमानदारी और रियल एस्टेट के अनुभव पर भरोसा है.

प्री-IPO निवेश दोनों सितारों ने यह निवेश कंपनी के शेयर बाजार में आने (IPO) से पहले किया है. इससे उन्हें लिस्टिंग के बाद ज्यादा फायदा हो सकता है.

मुंबई की रियल एस्टेट में बढ़ती मांग कोविड के बाद से लग्जरी घरों की मांग तेजी से बढ़ी है. ऐसे में इस कंपनी में पैसा लगाना एक अच्छा मौका माना जा रहा है.

ब्रांड वैल्यू बढ़ाना शाहरुख और अमिताभ जैसे बड़े नाम जुड़ने से कंपनी की पहचान और इमेज मजबूत होती है. इससे आम निवेशकों और बड़े फंड्स की दिलचस्पी भी बढ़ सकती है.

Advertisements