हुरुन इंडिया 2024 की सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान सबसे अमीर एक्टर बने. लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स भरने के मामले में भी नंबर 1 हैं. जी हां, अब सबसे ज्यादा टैक्स भरने की लिस्ट में भी किंग खान आगे निकल गए हैं. दरअसल, फॉर्च्यून इंडिया की हाल ही में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें स्पोर्ट्स की दुनिया से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार्स का नाम शामिल है. इस लिस्ट में भी शाहरुख़ खान ने पहले नंबर पर बाजी मार ली है वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम शामिल है. आइए जानते हैं किसने कितना टैक्स भरा है…
सबसे ज्यादा भरा टैक्स
शाहरुख खान ने 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी हिट फिल्में दी हैं, जिससे उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं अब लिस्ट में 92 करोड़ का 2024 में टैक्स भरने के बाद वह सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. यह फिल्मों से कमाई के अलावा ब्रांड वेंचर्स और उनकी बिजनेस से भी उनकी इनकम शामिल है.
फॉर्च्यून इंडिया की ओर से जारी इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम दूसरे पायदान पर काबिज सेलिब्रिटी का है. क्रिकेट के किंग कोहली ने भी सरकार का खजाना भरने में बंपर योगदान दिया है. आपको सबसे ज्यादा उत्साह 81 साल के एक्टर का नाम देगा, जिसने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ टैक्स भरने में चौथा स्थान हासिल किया है.
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले टॉप-10 सेलिब्रिटीज की बात करें तो बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन 42 करोड़ रुपये चुकाकर 6वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 7वें नंबर पर माही यानी धोनी हैं, जिन्होंने पिछले वित्तवर्ष में 38 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया और 8वें पायदान पर पहुंच गए. ऋतिक रोशन ने भी 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया और 9वें स्थान पर काबिज रहे. इस बार टॉप-10 में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने वित्तवर्ष 2024 में 26 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है.
इन खिलाडियों ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. उनके अलावा सौरव गांगुली ने 23 करोड़, हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ और ऋषभ पंत ने भी 10 करोड़ के भारी टैक्स का भुगतान किया है.
विराट कोहली – 66 करोड़
एमएस धोनी – 38 करोड़
सचिन तेंदुलकर – 28 करोड़
सौरव गांगुली – 23 करोड़
हार्दिक पांड्या – 13 करोड़
विराट ऐसे करते हैं कमाई
विराट कोहली बीसीसीआई की ए+ कैटेगरी में आते हैं, जिसके लिए उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है. इसके अलावा वो एमआरएफ कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं. उन्होंने कई नामी कंपनियों में इन्वेस्ट भी किया हुआ है. ‘WROGN’ और ‘One8’ में उनके शेयर हैं. उन्होंने क्लोथिंग ब्रांड प्यूमा के साथ भी डील की हुई है. अन्य स्पॉन्सर मिलने और एड शूट करने से भी उनकी मोटी कमाई होती है.