समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोसड़ा शहर की बेटी डॉ. दीपाली महतो ने UPSC के कठीनतम परीक्षा के जारी परिणाम में 105वां रैंक लाकर रोसड़ा सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है. बताया गया हैं कि इनके पिता भी सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त अधिकारी संजय कुमार महतो ने पुत्री की इस सफलता पर खुशी का इजहार किया है. पूरे परिवार सहित आसपास के मोहल्लों में खुशियों का माहौल है। वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं.
जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरबन्नी मोहल्ला गांव निवासी स्व. वीरेंद्र महतो की पौत्री दीपाली ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर इस सफलता को हासिल किया है. उसकी सफलता पर रोसड़ा के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों ने डॉक्टर दीपाली की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है.
बताते चलें कि UPSC आईएएस, आईपीएस, आईआरएस आदि के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करती है. जिसमें दीपाली ने 105वां रैंक लाकर आईएएस बनने का सफर तय कर लिया है. पूरे रोसड़ा में इस सफलता का जश्न मना रही हैं.