Tata Punch EV से Nexon EV तक, इन 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 1.35 लाख तक की छूट

अगर आप पेट्रोल-डीजल के झटके से बचना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं. भारत की बात करें तो टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है. टाटा की बैटरी से चलने वाली कारें मजबूती के मामले में भी काफी अच्छी हैं. कार क्रैश टेस्ट रैंकिंग में इन्हें अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली है. अगर आप जून 2024 में टाटा ईवी खरीदते हैं तो आपकी काफी मोटी बचत हो सकती है. इस महीने नेक्सन ईवी, पंच ईवी और टियागो ईवी पर 1.35 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

टाटा मोटर्स इस महीने अपनी इलेक्ट्रिक कार रेंज पर शानदार छूट दे रही है. ग्राहक एक्सचेंज बेनिफिट, कॉर्पोरेट ऑफर और ग्रीन बोनस के तहत भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ग्रीन बोनस उन लोगों को मिलता है जो इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते हैं. अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रहे ऑफर्स जरूर चेक करें.

Tata Punch EV पर मिलेगी इतनी छूट

जून, 2024 में टाटा पंच ईवी खरीदने पर आपको 10,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. टाटा की इलेक्ट्रिक कारों में सबसे कम डिस्काउंट पंच ईवी पर ही मिल रहा है. पंच ईवी दो बैटरी पैक के साथ आती है. इसका 25kWh यूनिट सिंगल चार्ज में 315 किमी की दूरी तय कर करता है, जबकि 35kWh बैटरी पैक से 421 किमी तक की रेंज मिलती है. टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.99-15.49 लाख रुपये है.

Tata Tiago EV: 95 हजार तक डिस्काउंट

टाटा टियोगी ईवी 2023 मॉडल्स पर 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं, 2024 का लॉन्ग रेंज मॉडल 75,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा मिड-रेंज वेरिएंट खरीदने पर 60,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. टाटा टियागो ईवी का एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख से लेकर 11.89 लाख रुपये है.

Tata Nexon EV पर 1.35 लाख तक बचेंगे

टाटा नेक्सॉन ईवी के 2023 मॉडल को आप 1.35 लाख रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं. 2024 मॉडल की नेक्सॉन ईवी पर 85,000 रुपये तक के डिस्कउंट का फायदा उठाया जा सकता है. नेक्सॉन ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है. यह ईवी 30kWh के बैटरी पैक पर 325 किमी और 40.5kWh की बैटरी पैक पर 465 किमी की सिंगल चार्ज रेंज देती है.

Advertisements
Advertisement