भारतीय रेलवे के टूरिज़्म विंग IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए “भारत गौरव” पर्यटक ट्रेन के जरिए नया ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज लॉन्च किया है। इस यात्रा की अवधि 12 रात और 13 दिन होगी, जिसमें यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
इस विशेष पैकेज की शुरुआती कीमत 25,620 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है। पैकेज में यात्रा, भोजन और ठहरने की व्यवस्था शामिल रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं को एक साथ कई धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर मिलेगा।
IRCTC ने एक और पैकेज की घोषणा की है जिसमें पुरी, गंगासागर और अयोध्या धाम सहित अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी और इसे भी भारत गौरव ट्रेन के जरिए पूरा किया जाएगा।