Left Banner
Right Banner

कांग्रेस जुटी सीट बचाने में, आज से सीएम मोहन भी संभालेंगे अमरवाड़ा का मोर्चा

भोपाल। कांग्रेस विधायक के पार्टी बदल से खाली हुई अमरवाड़ा विधानसभा के लिए भाजपा और कांग्रेस की मशक्कत तेज हो गई है। कांग्रेस के दिग्गज कई दिनों से क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। अब सीएम डॉ मोहन यादव ने भी इस चुनावी रण में डेरा डालने की तैयारी कर ली है। गुरुवार शाम अमरवाड़ा पहुंचकर वे शुक्रवार तक वहीं रुकने वाले हैं। इस दौरान वे यहां कई बैठकें करेंगे। साथ ही कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पिछले तीन दिनों से अमरवाड़ा में डेरा डाल रखा है। वे अपने हिस्से की इस सीट को बचाने की मशक्कत में जुटे हुए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी अमरवाड़ा दौरे के तीसरे दिन इस उप चुनाव सीट के 13 गांवों में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी प्रचार करेंगे। पटवारी कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह के लिए वोट मांगेंगे। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा क्षेत्र की यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिष्ठा की सीट है। पूर्व कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के भाजपा में शामिल होने से यह सीट खाली हुई है।

डॉ मोहन की बैठकें, सभाएं
सीएम डॉ. मोहन गुरुवार शाम पांच बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे। इसी दिन शाम को वे सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे। सीएम गुरुवार रात अमरवाड़ा में रुकेंगे। इसके बाद वे 5 जुलाई को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को छिंदी, सुरला, खापा मंडल में जनसभा करेंगे। इस दौरान वे बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के लिए वोट मांगेंगे।

Advertisements
Advertisement