UPI लिमिट से क्रेडिट कार्ड तक, आज से बदल रहे हैं ये नियम, सीधा आपकी जेब पर होगा असर

अगस्त से देश के फाइनेंशियल सेक्टर में 4 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव आपके डेली ट्रांजैक्शन, ट्रैवल और कार्ड बेनिफिट्स को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे. इन बदले हुए नियमों में UPI लेनदेन से जुड़ा नया नियम, निजी वाहनों के लिए नया फास्टैग एनुअल कार्ड और SBI क्रेडिट कार्डों पर मुफ्त बीमा कवर की वापसी शामिल हैं. ये ऐसे बदलाव हैं जो इस महीने लागू होंगे.

1. UPI में बदलाव

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI लेन-देन की गुणवत्ता सुधारने के लिए कुछ नए नियम लागू किए हैं. अब UPI से जुड़े बैंक और ऐप्स को बैलेंस चेक करने जैसे अनुरोधों की संख्या सीमित करनी होगी. साथ ही कुछ APIs जैसे कि ऑटोपे मैन्डेट और एड्रेस वेरिफिकेशन के इस्तेमाल को भी रेगुलेट किया जाएगा.

2. SBI credit card में बदलाव

11 अगस्त 2025 से SBI कार्ड कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर दी जा रही फ्री एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस सुविधा बंद करने जा रही है. इससे ELITE और PRIME जैसे प्रीमियम कार्ड्स और कुछ Platinum कार्ड्स के धारक प्रभावित होंगे. अब इन कार्ड्स पर 1 करोड़ या 50 लाख रुपए तक की दुर्घटना बीमा सुविधा नहीं मिलेगी, जो पहले एक अतिरिक्त लाभ के रूप में मिलती थी.

3. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की KYC अपडेट

PNB ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे 8 अगस्त 2025 से पहले अपने बैंक खातों की KYC जानकारी अपडेट कर लें ताकि खाते सामान्य रूप से चलते रहें. यह RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है. यह KYC अपडेट उन ग्राहकों के लिए जरूरी है जिनकी KYC जानकारी 30 जून 2025 तक अपडेट नहीं हुई है.

4. FASTag Annual Pass

15 अगस्त 2025 से निजी वाहन मालिकों के लिए नया FASTag वार्षिक पास उपलब्ध होगा. यह पास 3,000 रुपए में मिलेगा और एक साल तक या 200 टोल लेन-देन (जो पहले पूरा हो) तक मान्य रहेगा. यह योजना बार-बार हाइवे यात्रा करने वालों को किफायती और सुविधाजनक विकल्प देने के लिए लाई गई है. यह वार्षिक पास लेना अनिवार्य नहीं है, जो लोग चाहें वे मौजूदा तरीके से ही FASTag का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisements