Vayam Bharat

यह राज्य कहां से लाएगा 9000 करोड़, एक झटके में 31 मई को रिटायर हुए 16000 कर्मी!

प्रत्येक महीने की आखिरी तारीख सरकारी सेवा (Government service) में अपनी अवधि पूरा कर चुके कर्मचारियों के सेवानिवृत्त की होती है. तमाम सरकारी संगठनों से बहुत से लोग आज के दिन विदा लेते हैं. लेकिन मई महीने की 31 तारीख केरल के लिए एक अनोखी होती है. इस दिन यहां हजारों की संख्या में लोग एक साथ सेवानिवृत्त होते हैं. जिससे वहां की सरकार के खजाने पर अचानक बोझ बढ़ जाता है. इस बार के 31 मई को केरल के 16000 कर्मचारी एक झटके सेवा से मुक्त हो गए. जिससे राज्य के राजस्व पर 9000 करोड़ का भार पड़ेगा, तो अब सवाल ये है कि इतना पैसा भुगतान सरकार कहां से करेगी?

Advertisement

केरल जिसकी प्रति व्यक्ति GDP भारत की औसतन GDP से 1.6 गुना ज्यादा है, वो आजकल आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है. वहां की सरकार ने पहले ही वहां के ज्यादातर कर्मचारियों को पेमेंट करने में हाथ खड़ा कर दिया था. साथ ही जो लोग पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके पेंशन की भुगतान में भी विलंब हो रहा है. केरल सरकार की वित्तीय स्थिति इस महीने के शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी. यहां की सरकार महीने की शुरुआत से ही ओवरड्राफ्ट में चल रही है. ऐसे में इतने कर्मचारियों के पैसों का एक साथ भुगतान करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.

जन्म प्रमाण पत्र के अनिवार्य होने से पहले, केरल के लोग जब बच्चों का दाखिला कराने के लिए स्कूल में लेकर जाते थे तब अमूमन जन्म की तारीख 31 मई ही दर्ज करा देते थे. यही वजह है कि मई के महीने में केरल सरकार के ज्यादातर कर्मचारी सेवानिवृत्त होते हैं. इसलिए ऐसा केवल इस बार नहीं हो रहा है, हां इस बार रिटायर्ड होने वालों की संख्या संयोग बस पिछले वर्ष से ज्यादा है. साल 2023 की 31 मई को 11800 कर्मचारी रिटायर हुए थे.

इतने ज्यादा लोग एक साथ अगर रिटायर्ड हों तो सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों की कमी होना लाजिमी है. ऐसे कई विभाग हैं, जहां से बहुत से लोग आज अपनी सेवा अवधि को पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन जगहों पर जब तक नियुक्ति नहीं होगी तब तक वहां के काम-काज पर असर पड़ सकता है.

Advertisements