अमेठी में ‘फल’ वाला इंसाफ: 1 किलो अनार खराब निकला तो पिता पहुंच गए थाने, फिर…

अमेठी: जिले में शुक्रवार को एक अनोखा मामला चर्चा का विषय बना. मैनापुर गांव के मजदूर अवधेश यादव अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए बस स्टॉप के पास स्थित दुकान से एक किलो अनार खरीद लाए, लेकिन घर जाकर देखा तो अनार खराब निकले. अवधेश ने जब अनार बदलने के लिए दुकानदार से कहा तो उसने मना कर दिया. बेटे की इच्छा और अपने हक के लिए अवधेश सीधा एक किलो खराब अनार लेकर अमेठी कोतवाली पहुंच गए.

थाने में शिकायत मिलते ही हल्का इंचार्ज के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुकानदार से बात की और खराब अनार वापस कराकर सही अनार दिलवा दिया. अवधेश यादव ने कहा- हम गरीब मजदूर हैं, बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए मेहनत करते हैं. दुकानदार ने खराब अनार देकर धोखा दिया, लेकिन पुलिस ने हमारी मदद कर सही अनार दिलवा दिया.

मैं दिनभर मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता हूँ. मेरे बेटे ने अनार खाने की इच्छा जताई तो उसकी ख्वाहिश पूरी करने के लिए मैं दुकान से अनार लेने गया. लेकिन दुकानदार ने खराब अनार दे दिया और बदलने से मना कर दिया. मजबूरी में मुझे थाने जाना पड़ा. पुलिस ने मेरी मदद की और खराब अनार बदलवाकर सही अनार दिलवाया, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूँ.

Advertisements
Advertisement