Vayam Bharat

OLA Electric की सर्विस से परेशान युवक ने शोरूम में लगा दी आग! कंपनी ने लिया एक्शन

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ola Electric के शोरूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कंपनी की सर्विस से नाराज एक युवक ने शोरूम में आग लगा दी. कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में स्थित इस शोरूम में आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में शोरूम को ख़ासा नुकसान हुआ है और मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

 

क्या है मामला:

26 वर्षीय मोहम्मद नदीम जो कि पेशे से मैकेनिक है और उसने बीते 28 अगस्त को स्कूटर खरीदा था. लेकिन उसे बार-बार ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिन्हें शोरूम के कर्मचारी कई बार आने के बावजूद ठीक नहीं कर पाए. पुलिस के अनुसार, नदीम ने पेट्रोल छिड़क कर शोरूम में आग लगा दी, क्योंकि उसे लगा कि कर्मचारी उसकी अनदेखी कर रहे हैं. पहले अधिकारियों को संदेह था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि, जांच में पता चला कि आग जानबूझकर लगाई गई थी.

बताया जा रहा है कि, कई मैकेनिकों ने कहा है कि ओला सर्विस सेंटरों में काफी बैकलॉग है और शिकायतों की संख्या से निपटने में उन्हें दिक्कत आ रही है. हालांकि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन शोरूम को लाखों का नुकसान हो गया है. शोरूम में मौजूद कई स्कूटरों में आग लग गई और शोरूम के भीतर का काफी हिस्सा बुरी तरह जल गया.

कंपनी ने लिया एक्शन:

ओला इलेक्ट्रिक इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी नदीम के खिलाफ स्थानीय थाने में FIR दर्ज कराई. कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा जानकारी शेयर करते हुए बताया गया कि, “कल कर्नाटक के कलबुर्गी में हमारे एक ब्रांड स्टोर में आगजनी की घटना हुई है. इस हिंसक घटना के सूत्रधार की पहचान कर ली गई है और संबंधित पुलिस स्टेशन में उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.

“FIR के अलावा, हम ओला में इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे कि इस मामले में उचित और सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटना दोबारा न हो.”

Advertisements