Vayam Bharat

FSSAI Certificate: पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर को मिला ‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र, जानें-क्यों है खास

Panna Jugal Kishore Mandir: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नाम एक और अनोखा प्रमाण पत्र हुआ है. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI), नई दिल्ली ने एमपी के पन्ना (Panna) जिले के श्री जुगल किशोर मंदिर (Shree Jughal kishore Mandir) को ‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र (Eat Right Place of Worship) से सम्मानित किया है. यह प्रमाणन मंदिर परिसर के प्रसाद और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदान किया गया है. बता दें कि ये प्रमाण पत्र मिलना खुद में एक बड़ी उपलब्धि है.

Advertisement

क्या है FSSAI का ‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र

‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र FSSAI की एक खास पहल है, जिसमें पूजा स्थलों पर उच्च गुणवत्ता वाले और सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है. इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता और पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना है. यह प्रमाण पत्र सुनिश्चित करता है कि धार्मिक स्थलों पर परोसे जाने वाले प्रसाद और भोजन सभी मानकों का पालन करते हुए तैयार किए गए हों.

पर्यटन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है यह प्रमाण पत्र

पन्ना जिले में स्थित श्री जुगल किशोर मंदिर, जो अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए बहुत प्रसिद्ध है, अब इस प्रमाण पत्र के साथ स्वच्छता और गुणवत्ता के प्रतीक के रूप में भी सामने आएगा. यह प्रमाणन न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं, बल्कि धार्मिक पर्यटकों के बीच भी मंदिर की साख को बढ़ाएगा. स्वच्छ और सुरक्षित भोजन की उपलब्धता अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, जिससे पन्ना जिले में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा.

Advertisements