बागेश्वर धाम हादसे में मारे गए श्रद्धालु के परिवार से किया वादा निभाया, भेजी एक दिन की 7.68 लाख चढ़ोतरी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम हादसे में मारे गए श्रद्धालु के परिवार से किया गया वादा निभाया है. वादे के मुताबिक, 7 लाख 68 हजार 840 रुपये की चढ़ोत्तरी राशि मृतक के परिजनों को सौंपी गई है.

Advertisement1

दरअसल, गुरुपूर्णिमा महोत्सव के दौरान बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला स्थित नंदनगर चौरी गांव निवासी श्यामलाल कौशल की मृत्यु हो गई थी. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को उस दिन की चढ़ोत्तरी की राशि सहायता के रूप में देने का वादा किया था. वादे के मुताबिक, 7 लाख 68 हजार 840 रुपये की चढ़ोत्तरी राशि मृतक श्यामलाल कौशल की पत्नी निर्मलादेवी सहित परिजनों को उनके गांव में ग्रामीणों की उपस्थिति में सौंपी गई.

बता दें कि श्यामलाल अपनी बेटी और दामाद के साथ पं. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मोत्सव और गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने बागेश्वर धाम आए थे. तेज बारिश के दौरान टेंट के नीचे खड़े होने पर वह गिर गया, जिससे उनके सिर में चोट लगी और उनकी मृत्यु हो गई.

Advertisements
Advertisement