Vayam Bharat

मोदी के जन्मदिवस पर किया संकल्प पुरा, स्वर्ण मुकुट किया भेंट

Uttar pradesh: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में समाजसेवी डॉक्टर अरविंद सिंह द्वारा नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बने पर उनके द्वारा संकट मोचन दरबार में भगवान राम भाई लक्ष्मण व मां सीता को स्वर्ण मुकुट अर्पित किया गया.

Advertisement

आपको बता दें कि2019 में भी डॉक्टर अरविंद सिंह ने संकल्प लिया था कि अगर प्रधानमंत्री पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे तो संकट मोचन हनुमान मन्दिर में स्वर्ण मुकुट चढ़ाएंगे वह संकल्प पूरा हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर संकट मोचन मंदिर में स्वर्ण मुकुट अर्पित किया गया तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज फिर उनके जन्मदिन पर राम दरबार में स्वर्ण मुकुट अर्पित किया जा रहा है.

जिसको लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार पुरम में किया गया जहां अखंड रामायण का पाठ व स्वर्ण मुकुट शोभा यात्रा निकाली गई वह मंदिर प्रांगण में जाकर भगवान राम भाई लक्ष्मण और मां सीता को अर्पित की गई.

वयम् भारत के रिपोर्टर अमित शर्मा से बात करते हुए डॉक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि रामराज की स्थापना हो और तमाम जो विध्वंसकारी शक्तियां आज भारत की ओर देख रही है। उनका मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके इसके लिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री होना बहुत जरूरी है। और हम सब संकट मोचन भगवान व श्री राम जी से कामना करते हैं। कि उन्हें दीर्घायु रखे और देश की कमान संभालने लायक बनाए रखें.

Advertisements