IPL 2025 full Schedule: आ गया IPL 2025 का फुल शेड्यूल… पहले मुकाबले में कोलकाता से भिड़ेगी RCB टीम

IPL 2025 full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का फुल शेड्यूल रविवार (16 फरवरी) को जारी हो गया. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.

Advertisement

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा.

10 टीमों के बीच 65 दिनों में होंगे 74 मुकाबले

क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा. जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा. पिछली बार की तरह इस सीजन में भी IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे. दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे. जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे.

इस बार आईपीएल 2025 सीजन में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को ही होंगे. आईपीएल में डबल हेडर का मतलब एक दिन में दो मुकाबले से होता है. डबल हेडर के दिन फैन्स को रोमांच का डबल डोज मिलता है.

IPL 2025 का ओपनिंग मैच इस बार शनिवार (22 मार्च) को होगा. यानि ठीक अगले दिन रविवार को पहला डबल हेडर देखने को मिलेगा. इस दौरान दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. जबकि शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होना है.

IPL 2024 में KKR ने जीता था खिताब

पिछला आईपीएल 2024 सीजन भी बेहद रोमांचक रहा था. तब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर खिताब जीता था. यह खिताबी मुकाबला चेन्नई के मैदान पर हुआ था. इस मैच में केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. यह कोलकाता टीम का आईपीएल इतिहास में तीसरा खिताब रहा था.

Advertisements